WhatsApp Security Update : अब WhatsApp पर भी मिलेगी तगड़ी सिक्योरिटी, कंपनी लेकर आ रही है ये धांसू फीचर...
WhatsApp Security Update: Now strong security will be available on WhatsApp also, the company is bringing this cool feature... WhatsApp Security Update : अब WhatsApp पर भी मिलेगी तगड़ी सिक्योरिटी, कंपनी लेकर आ रही है ये धांसू फीचर...




WhatsApp Security Update :
नया भारत डेस्क : वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए अक्सर नए नए फीचर्स लाती रहती है। हाल ही में वॉट्सऐप की तरफ से चैट को सिक्योर बनाने के लिए ऐप लॉक फीचर पेश किया गया था अब कंपनी इसमें नया फीचर जोड़ने जा रही है। वॉट्सऐप के चैट लॉक फीचर से यूजर्स को सिक्योरिटी की एक्स्ट्रा लेयर मिलती है। अब वॉट्सऐप ऐप लॉक के साथ साथ दूसरे सिक्योरिटी फीचर भी लाने जा रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो अब ऐप लॉक फीचर के बाद अब कंपनी ऐप के लिए अलग अलग ऑथेंटिकेशन तरीकों की टेस्टिंग कर रहा है जिनसे ऐप को अनलॉक किया जा सकेगा। (WhatsApp Security Update)
वॉट्सऐप के नए फीचर्स से वॉट्सऐप यूजर्स को काफी सहूलियत मिलने वाली है। अभी तक ऐप पर डिफाल्ट रूप से कोई लॉक फीचर नहीं मिलता। अगर अलग अलग ऑथेंटिकेशन ऑप्शन की टेस्टिंग सक्सेस रही तो यूजर्स फिंगरप्रिंट, फेस लॉक, डिवाइस पासकोड से क्विकली ऐप को अनलॉक कर सकेंगे। सहूलियत मिलने के साथ ही नए फीचर्स यूजर्स को अधिक सिक्योरिटी देंगे। (WhatsApp Security Update)
स्क्रीनशॉट पर लगी रोक
आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने पिछले कुछ महीनों में कई सारे सिक्योरिटी फीचर पेश किए हैं। हाल ही में कंपनी ग्राहकों की प्राइवेसी से जुड़ा एक नया फीचर पेश किया जिसमें अब कोई भी यूजर किसी की भी प्रोफाइल फोटो यानी डीपी का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा। इस फीचर की सबस खास बात यह है कि यह डिफाल्ट रूप से एक्टिव रहेगा यानी इस आप चाह कर भी ऑफ नहीं कर सकते। (WhatsApp Security Update)
WhatsApp ने स्टेटस में दिया नया फीचर
वॉट्सऐप ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए अभी एक नया फीचर भी रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अब यूजर्स अपने स्टेटस में कॉन्टैक्ट को भी मेंशन कर सकते हैं। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर आपने किसी खास के लिए स्टेटस लगाता है तो अब उसे आपका स्टेटस देखना ही पड़ेगा क्योकि कॉन्टैक्ट मेंशन करते ही उस शख्स को नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा। ऐसे में आपको अब बार बार यह देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि उसने आपका स्टेटस देखा कि नहीं। (WhatsApp Security Update)