Honda Dio 125 : Honda ने उड़ाई सबकी नींद, इस नये स्कूटर ने बंद करवादी सबकी बिक्री, जाने इसके फीचर और पॉवर...

Honda Dio 125: Honda made everyone sleep, this new scooter stopped everyone's sales, know its features and power... Honda Dio 125 : Honda ने उड़ाई सबकी नींद, इस नये स्कूटर ने बंद करवादी सबकी बिक्री, जाने इसके फीचर और पॉवर...

Honda Dio 125 : Honda ने उड़ाई सबकी नींद, इस नये स्कूटर ने बंद करवादी सबकी बिक्री, जाने इसके फीचर और पॉवर...
Honda Dio 125 : Honda ने उड़ाई सबकी नींद, इस नये स्कूटर ने बंद करवादी सबकी बिक्री, जाने इसके फीचर और पॉवर...

Honda Dio 125 :

 

नया भारत डेस्क : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने गुरुवार को यानी 13 जुलाई को अपना नया डियो 125 स्कूटर लॉन्च किया था। नए लॉन्च हुए टू-व्हीलर की शुरुआती कीमत 83,400 रुपये (एक्स-शोरूम) है। अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके इससे जुड़े 5 बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। नई होंडा डियो 125 में eSP (एन्हांस्ड स्मार्ट पावर) के साथ OBD2-कम्पलायंट, 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। इस मोटर को होंडा ACG स्टार्टर, इंप्रोवाइज्ड टम्बल फ्लो जैसे बेनिफिट्स भी दिए हैं। होंडा ने अभी तक डियो 125 के पावर और टॉर्क के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। (Honda Dio 125)

होंडा ने डियो 110cc के समान स्टाइलिंग में बोल्ड डिजाइन को शामिल किया है। इसमें एप्रन-माउंटेड हेडलाइट और फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, बॉडी पैनल के लिए एक शार्प डिजाइन, स्प्लिट-स्टाइल पिलियन ग्रैब्राइल और हीट शील्ड के साथ डुअल आउटलेट एग्जॉस्ट शामिल हैं। होंडा डियो 125 पैक के दोनों वैरिएंट में एक LED हेडलाइट, आइडलिंग स्टॉप सिस्टम, इंजन इनहिबिटर के साथ साइड-स्टैंड इंडिकेटर, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच और एक कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम है। (Honda Dio 125)

इसमें स्मार्ट की वैरिएंट एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इसमें स्मार्ट फाइंड, कीलेस स्टार्ट और सेफ्टी फंक्शन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। सभी वैरिएंट के सस्पेंशन हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल सिंगल रियर स्प्रिंग शामिल हैं। बेस मॉडल पर ब्रेकिंग सेटअप में ड्रम ब्रेक शामिल हैं, जबकि स्मार्ट वैरिएंट में पैटल-टाइप फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया है। इसके अलावा, दोनों वैरिएंट में 18-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और फ्रंट पॉकेट है। इसके बेस वैरिएंट की कीमत 83,400 रुपए जबकि स्मार्ट वैरिएंट की कीमत 91,300 रुपए है। (Honda Dio 125)