Free Aadhaar Update: घर बैठे कैसे free में अपडेट करे अपना आधार कार्ड, जाने इससे जुडी जरुरी बातें...
Free Aadhaar Update: How to update your Aadhaar card for free sitting at home, know important things related to it... Free Aadhaar Update: घर बैठे कैसे free में अपडेट करे अपना आधार कार्ड, जाने इससे जुडी जरुरी बातें...




Free Aadhaar Update :
नया भारत डेस्क : इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा। आज फ्री आधार अपडेट करने की लास्ट डेट थी, लेकिन इसे तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। विशिष्ट पहचान प्राधिकरण निशुल्क आधार अपडेट करने की समयसीमा एक बार फिर से बढ़ा दी है। आधार को बिना किसी चार्ज के अपडेट करने की समयसीमा 14 दिसंबर को समाप्त हो रही थी। (Free Aadhaar Update)
आधार प्राधिकरण यूआईडीएआई ने समयसीमा को बढ़ाने की जानकारी देते हुए कहा कि नागरिकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं को देखते हुए आधार को अपडेट करने की तारीख को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब माई आधार पोर्टल के जरिए बिना कोई शुल्क दिए 14 मार्च 2024 तक अपडेट किया जा सकेगा। (Free Aadhaar Update)
आधार लिंक नहीं तो देना पड़ेगा 20% टीडीएस, 50 लाख से अधिक की संपत्ति खरीदने वालों को आयकर विभाग की नोटिस
आधार के विवरण अपडेट करने की नि:शुल्क सुविधा माई आधार पोर्टल पर मिल रही थी। अगर कोई यूजर ऑनलाइन के बजाय आधार सेंटर जाकर ऑफलाइन आधार को अपडेट कराता है
तो उसे 25 रुपये का शुल्क भरना होता है। अब तारीख बढ़ने के बाद भी वही व्यवस्था बरकरार रहेगी. यानी नि:शुल्क आधार अपडेशन की सुविधा सिर्फ ऑनलाइन के मामले में मिलेगी। (Free Aadhaar Update)
आधार अपडेट करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट
- राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र/पते वाला प्रमाण पत्र और भारतीय पासपोर्ट पहचान और पते दोनों के प्रमाण के रूप में काम करते हैं।
- पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मार्कशीट/फोटोग्राफ युक्त स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र/प्रमाण पत्र - केवल पहचान के प्रमाण के रूप में काम करते हैं।
- बिजली/पानी/गैस बिल (पिछले 3 महीने), बैंक/डाकघर की पासबुक, किराया/पट्टा/leave & license agreement केवल पते के प्रमाण के रूप में काम करता है। (Free Aadhaar Update)