Reliance Jio : जियो के इस तगडे 75 रुपये के प्लान में मिलता है 336 दिनों की वैलिडिटी, मिलता है डेटा, कॉल और SMS के साथ ही इंटरनेट भी फ्री....

Reliance Jio: In this strong Rs 75 plan of Jio, 336 days validity is available, along with data, calls and SMS, internet is also free.... Reliance Jio : जियो के इस तगडे 75 रुपये के प्लान में मिलता है 336 दिनों की वैलिडिटी, मिलता है डेटा, कॉल और SMS के साथ ही इंटरनेट भी फ्री....

Reliance Jio : जियो के इस तगडे 75 रुपये के प्लान में मिलता है 336 दिनों की वैलिडिटी, मिलता है डेटा, कॉल और SMS के साथ ही इंटरनेट भी फ्री....
Reliance Jio : जियो के इस तगडे 75 रुपये के प्लान में मिलता है 336 दिनों की वैलिडिटी, मिलता है डेटा, कॉल और SMS के साथ ही इंटरनेट भी फ्री....

Reliance Jio :

 

नया भारत डेस्क : घर में अगर WiFi लगा हो तो फिर मोबाइल डेटा की खपत केवल घर के बाहर होने पर ही पड़ती है. रिलायंस जियो (Jio) अपने ग्राहकों के बीच किफायती प्लान के लिए जाना जाता है। जियो अपने प्लान्स में ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बेनेफिट देता है। इनकी कीमत काफी कम होती है। आज जियो के ग्राहकों को 895 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यदि 28 दिन के बिलिंग साइकिल को देखें तो वह इसमें पूरे 12 साइकिल मिलते हैं। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बेनेफिट्स के बारे में.. (Reliance Jio)

रिलायंस जियो 895 रिचार्ज प्लान (Reliance Jio Rupees 895 Prepaid Recharge Plan)

Jio के 895 रुपये के रिचार्ज प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर रिचार्ज साइकिल 28 दिन का देखें तो इसमें 12 साइकिल मिलते हैं। इस प्लान में 24GB डेटा ग्राहकों को मलिता है। इसमें 28 दिन के लिए 2जीबी डेटा मिलता है। अब अगर बात करें कॉलिंग की तो इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग इसमें 28 दिन के लिए 50SMS मुफ्त मिलते हैं। कुल मिलाकर ये प्लान आपके बजट के लिहाज से काफी सस्ता हैष दिए जाते हैं। (Reliance Jio)

इन ग्राहकों के काम आएगा ये प्लान

ये प्लान उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद हैं जिनके पास 2 सिम है। दूसरी सिम उनके पास जियो की है और उसे सस्ते में पूरे साल चलाना चाह रहे हैं। उनके लिए ये प्लान काफी किफायती रहने वाला है। कम बजट में ये प्लान ज्यादा फायदे दे रहा है। आप इसे जियो ऐप, पेटीएम से खरीद सकते हैं। (Reliance Jio)

ये है इसकी मंथली कॉस्ट

अगर इस प्लान साइकिल 28 दिन का निकाले तो इसमें 28 दिन के लिहाज से ग्राहकों का खर्च करीबन 75 रुपये आएगा। ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए है जो कम कीमत में ज्यादा फायदे चाहते हैं। यही वजह है कि ये Jio का सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान्स की गिनती में शामिल है। (Reliance Jio)