Instagram Reels : इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के हैं शौकीन, तो इन 5 फॉर्मूले को करें अप्लाई, होगी अच्छी कमाई...

Instagram Reels: If you are fond of making reels on Instagram, then apply these 5 formulas, you will earn well... Instagram Reels : इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के हैं शौकीन, तो इन 5 फॉर्मूले को करें अप्लाई, होगी अच्छी कमाई...

Instagram Reels : इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के हैं शौकीन, तो इन 5 फॉर्मूले को करें अप्लाई, होगी अच्छी कमाई...
Instagram Reels : इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के हैं शौकीन, तो इन 5 फॉर्मूले को करें अप्लाई, होगी अच्छी कमाई...

Instagram Reels :

 

नया भारत डेस्क : रील्स बेसिकली इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने वाले 15, 30, 60 या 90 सेकंड के शॉर्ट वीडियो होते हैं. रील्स बनाने के लिए प्लैटफॉर्म पर साथ में टेक्स्ट से लेकर ऑडियो, एआर फिल्टर, इफेक्ट्स और ट्रांजिशन भी मिलते हैं. आजकल लोग इंस्टाग्राम रील्स बनाने में लगे है। ये इन दिनों काफी पॉप्युलर हो रही हैं। हालांकि कम यूजर्स को ही मालूम होता है कि आखिर कैसे एक अच्छी रील बनाई जा सकती है। इसके लिए इंस्टाग्राम रील्स के सभी फीचर्स का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए। हम आज ऐसे ही 5 टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रील्स बनाने में आपकी मदद करेंगे। बता दें कि अच्छे रील्स से ना सिर्फ आप फेसम होते हैं, बल्कि मोटी कमाई भी कर सकते हैं। (Instagram Reels)

5 टिप्स रील बनाने के काम की 

पहला- लेआउट कर करें इस्तेमाल

Reels बनाने के लिए जरूरी है कि आपके वीडियो का साइज क्या है। इस पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि वीडियो वर्टिकल है या होरिजोंटल। ऐसे में आप वीडियो के साइज के हिसाब से लेआउट सेट कर सकते हैं। Reels के लिए तीन तरह के लेआउट मौजूद हैं। जिसके जरिए सिंगल रील्स में एक बार में तीन वीडियो को प्ले किया जा सकता है। साथ ही वीडियो को इंप्रूव करने के लिए टेक्स्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। (Instagram Reels)

दूसरा-वीडियो स्पीड

Reels में कम शब्दों में काफी कुछ कहना होता है। ऐसे में रील्स बनाने वालों के सामनने काफी चुनौती होती है। ऐसे में अगर आप किसी प्रोडक्ट की जानकारी दे रहे हैं और उस दौरान किसी चीज को जल्दी दिखाना होता है, तो आपको वीडियो की स्पीड तेज कर देनी चाहिए। इसके लिए 1x, 2x, 3x, 5x स्पीड दिया गया है। (Instagram Reels)

तीसरा- वीडियो ड्यूरेशन

Reels बनाने की एक शर्त होती है कि कम शब्दों में ज्यादा बात कर दी जाए। इसके लिए यूजर्स को अपने वीडियो के हिसाब से 15 सेकेंड, 60 सेकेंड और 90 सेकेंड के वीडियो ड्यूरेशन को सेलेक्ट किया जा सकता है। (Instagram Reels)

चौथा -म्यूजिक

एक अच्छी रील्स बनाने में म्यूजिक काफी अहम रोल अदा करता है। रील्स पर कई तरह भाषाओं में म्यूजिक और उपलब्ध है। यूजर्स इनमें से कोई एक म्यूजिक सेलेक्ट कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स वॉइस ओवर भी कर सकते हैं। (Instagram Reels)

पांचवा- क्यों इफेक्ट्स है जरूरी

अगर वीडियो में कलर्स अच्छे नहीं है या फिर वीडियो को ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि अच्छे वीडियो इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। जो आपके वीडियो को इंन्हैंस करने का काम करेगा। (Instagram Reels)