Jio New Planning : Jio करने जा रहा बड़ा धमाल! ला रहा ऐसी तकनीक, दुसरे टेलिकॉम कमपनियों के छुटे पसीने...

Jio New Planning: Jio is going to make a big splash! Bringing such technology, the hard work of other telecom companies... Jio New Planning : Jio करने जा रहा बड़ा धमाल! ला रहा ऐसी तकनीक, दुसरे टेलिकॉम कमपनियों के छुटे पसीने...

Jio New Planning : Jio करने जा रहा बड़ा धमाल! ला रहा ऐसी तकनीक, दुसरे  टेलिकॉम कमपनियों के छुटे पसीने...
Jio New Planning : Jio करने जा रहा बड़ा धमाल! ला रहा ऐसी तकनीक, दुसरे टेलिकॉम कमपनियों के छुटे पसीने...

Jio New Planning :

 

नया भारत डेस्क : टेलिकॉम सेक्टर से लेकर ओटीटी तक जिओ ने अपनी धाक जमाई हुई है। टेलिकॉम में जहां जियो हर साल 20 फीसदी की ग्रोथ से नए कस्टमर जुड़ रहे हैं, वहीं ओटीटी पर आईपीएल 2023 में जिओ ने कमाल ही कर दिया। इसी बीच जिओ एक ऐसी तकनीक लेकर आया है, जिसे देखकर दूसरी टेलिकॉम कंपनियां परेशान नजर आ रहीं हैं। (Jio New Planning)

VoLTE सर्विस को करेगा मजबूत :

दरअसल जियो अपनी VoLTE सर्विस को मजबूत करके वीडियो कॉल में नए फीचर ला रहा है। जिसके लिए कंपनी की तरफ से 1200 करोड़ के निवेश की तैयारी है। पहले से ही जियो की VoLTE सर्विस सभी से बेहतर मानी जाती है। अब कई फीचर के आने के बाद से ग्राहक जियो की तरफ और खिच सकते हैं। (Jio New Planning)

एयरटेल की प्लानिंग है कमजोर :

एयरटेल की बात करें तो कंपनी अभी अपने 6जी के लिए प्लान कर रही है। वहीं जियो सभी तकनीक को एक साथ चलाने पर विचार कर रहा है। इसलिए नई तकनीक लाने के लिए मुकेश अंबानी इतना बड़ा निवेश करने जा रहा है। साथ में रिपोर्ट्स हैं कि कंपनी ने अपने जियो सिनेमा को अगले लेवल पर ले जाने की भी प्लानिंग बना ली है। (Jio New Planning)

आ सकता है JIO Cricket :

खेल के मार्केट को देखते हुए जियो की तरफ से JIO Cricket देखने को मिल सकता है। हालांकि इसके लिए कंपनी ने अभी ऐलान नहीं किया है। पर आने वाले आईपीएल 2024 से पहले नए ऐप के साथ कंपनी मार्केट में उतर सकती है। जिससे और कंपनी का मार्केट शेयर मजबूत होगा। (Jio New Planning)