Post Office Scheme: मालामाल करने वाली स्कीम ! 50 रुपये का निवेश कर कमा सकते है लाखो रूपया, जानें डिटेल्स...

Post Office Scheme: Scheme to make rich! You can earn lakhs of rupees by investing 50 rupees, Know details... Post Office Scheme: मालामाल करने वाली स्कीम ! 50 रुपये का निवेश कर कमा सकते है लाखो रूपया , जानें डिटेल्स...

Post Office Scheme: मालामाल करने वाली स्कीम ! 50 रुपये का निवेश कर कमा सकते है लाखो रूपया, जानें डिटेल्स...
Post Office Scheme: मालामाल करने वाली स्कीम ! 50 रुपये का निवेश कर कमा सकते है लाखो रूपया, जानें डिटेल्स...

Post Office Saving Scheme : 

 

अगर आप निवेश करना चाहते हैं पर उनके पास निवेश करने के लिए बड़ी रकम नहीं है तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करना सुरक्षित है और इसके निवेश में केवल 50 रुपये रोज का खर्च आएगा. भारतीय डाक (Bhartiya Dak) अक्सर कई तरह के छोटे इंवेस्टमेंट की स्कीम बीच-बीच नें लाता रहता है. इस सरकारी योजना में निवेश करके आप लाखों का रिटर्न हासिल कर सकते हैं. इस सरकारी स्कीम का नाम ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) है. इसके तहत आप 50 रुपये का निवेश करके 35 लाख तक के बड़े रिटर्न हासिल कर सकते हैं. (Post Office Saving Scheme)

ये है सरकार की ग्राम सुरक्षा योजना :

भारतीय डाक (Bhartiya Dak) की इस सरकारी स्कीम में निवेश करना बिलकुल सुरक्षित है. ये छोटे से निवेश में आपको बड़ा मुनाफा देगी. इस स्कीम में निवेश करके आप पैसों की बचत कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम्स प्रोग्राम के तहत ये शानदार स्कीम सरकार लेकर आई है. (Post Office Saving Scheme)

क्या है ग्राम सुरक्षा योजना :

ग्राम सुरक्षा योजना के लिए अगर आप रोजाना सिर्फ 50 रुपये निवेश करेंगे तो आप अपने लिए 35 लाख रुपये का रिटर्न सुनिश्चित कर सकते हैं. इसका मतलब हुआ कि इस योजना में महीने के 1500 रुपये जमा करवाकर आप 35 लाख रुपये पा सकते हैं. इस स्कीम की ये राशि बोनस के साथ निवेशक को 80 साल की उम्र में मिलती है. (Post Office Saving Scheme)

चार साल बाद मिल जाता है लोन :

ग्राम सुरक्षा पॉलिसी को खरीदने के बाद आप लोन का लाभ भी ले सकते हैं. हालांकि पॉलिसी को खरीदे जाने के 4 साल बाद ही लोन लिया जा सकता है. इसके अलावा अगर पॉलिसी अवधि में कभी प्रीमियम भरने से चूक हो जाती है तो आप लंबित प्रीमियम राशि का पेमेंट करके इसे दोबारा शुरू कर सकते हैं. (Post Office Saving Scheme)

निवेश करने की शर्त क्या है?

इस स्कीम में 19 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी भारत का नागरिक इनवेस्ट कर सकता है. ग्राम सुरक्षा योजना में 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक इवेस्ट किए जा सकते हैं. अपनी सुविधा के हिसाब से इसकी किश्त आप मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना जमा कर सकते हैं. इस स्कीम में 19 साल की उम्र से कोई इनवेस्ट करता है तो 55 साल के लिए इसमें आपको 1515 रुपये की मासिक प्रीमियम भरना पड़ेगा जिसके मेच्योर होने पर आपको 31.60 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं 60 साल के मासिक प्रीमियम में 1411 रुपये जमा कराने के बाद आपको 34.60 लाख रुपये मिलते हैं. (Post Office Saving Scheme)