Harley-Davidson X440: धाकड़ लुक के साथ हार्ले की मेड-इन-इंडिया बाइक आ रही है तहलका मचाने, बुकिंग शुरू, जाने फीचर्स और कीमत...
Harley-Davidson X440: Harley's Made-in-India bike with a dashing look is coming to create panic, booking started, know features and price... Harley-Davidson X440: धाकड़ लुक के साथ हार्ले की मेड-इन-इंडिया बाइक आ रही है तहलका मचाने, बुकिंग शुरू, जाने फीचर्स और कीमत...




Harley-Davidson X440 :
नया भारत डेस्क : हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन की गई इस मोटरसाइकिल को Hero Motocorp डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है. आप इसे 25,000 रुपये की टोकन मनी देकर बुक करा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक Harley-Davidson X440 मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन, बिक्री और सर्विस हीरो मोटोकॉर्प द्वारा की जाएगी. (Harley-Davidson X440)
डीलरशिप सोर्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी 3 जुलाई को इस बाइक को लॉन्च किए जाने के बाद ही इसकी कीमत का खुलासा होगा. संभावना है कि कंपनी इसे 2.5 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये के बीच में बिक्री के लिए लॉन्च करे. इसकी डिलीवरी इसी साल सितंबर महीने से शुरू हो सकती है, हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी बाइक के लॉन्च के समय ही दी जाएगी. (Harley-Davidson X440)
डिजाइन और हार्डवेयर
अपकमिंग हार्ले डेविडसन X 440 में मिलने वाले इन खूबियों का खुलासा Milwaukee बेस्ड दोपहिया निर्माता ने एक इमेज के जरिए किया है. डिजाइन की बात करें तो कंपनी की पुरानी मॉडल हार्ले डेविडसन XR सीरीज रोडस्टर से स्टाइलिंग मिलती-जुलती होगीॉ. नई हार्ले-डेविडसन X 440 में गोल आकार का LED हेडलैम्प, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स मिलेंगे. (Harley-Davidson X440)
इसमें USD फ्रंट फोर्क्स और रियर साइड में गैस-चार्ज्ड डुअल शॉक एब्जॉर्बर (gas-charged dual shock absorbers) होंगे. बाइक को नियंत्रित करने के लिए ड्युअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया होगा. इस तरह की ब्रेकिंग सिस्टम बाइक के अगले और पिछले दोनों हिस्से में होगा. (Harley-Davidson X440)
पावर और परफॉर्मेंस
हार्ले-डेविडसन X440 को मॉर्डन-रेट्रो लुक दिया गया है और कंपनी ने इस बाइक में नए 440 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 30-35 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा. इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि, इसमें स्लिपर क्लच को भी बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया जाएगा. (Harley-Davidson X440)
ब्रेकिंग-सस्पेंशन, फीचर्स
मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दी गई हैं. इसमें डुअल-चैनल ABS भी होगा. सस्पेंशन के लिए आगे की ओर अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. इसमें सर्कुलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है और इसे कंट्रोल करने के लिए नया स्विचगियर है. X440 रोडस्टर में मल्टी-फंक्शन स्विचगियर भी मिलेगा जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और शायद राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स का वादा करता है. (Harley-Davidson X440)