Gutka Pan Masala : बड़ी खबर! गुटका – पान मसाला वालों को 1 अक्टूबर से लगेगा झटका, होंगे ये कई बड़े बदलाव...
Gutka Pan Masala: Big news! Gutka – Pan masala people will get a shock from October 1, there will be many big changes… Gutka Pan Masala : बड़ी खबर! गुटका – पान मसाला वालों को 1 अक्टूबर से लगेगा झटका, होंगे ये कई बड़े बदलाव...




Gutka Pan Masala :
नया भारत डेस्क : पान मसाला, तंबाकू और इसी तरह की अन्य वस्तुओं के निर्यात पर इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) के ऑटोमेटेड रिफंड की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी. वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से 31 जुलाई को जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऐसी सभी वस्तुओं के निर्यातकों को अपने रिफंड दावों के साथ क्षेत्राधिकार कर अधिकारियों से संपर्क करना होगा और उनकी मंजूरी लेनी होगी. ये बदलाव 1 अक्टूबर से लागू होंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में… (Gutka Pan Masala)
पान मसाला-तंबाकू
दरअसल, पान मसाला-तंबाकू और इसी तरह की अन्य वस्तुओं के निर्यात पर एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) के खुद वापसी की प्रक्रिया एक अक्टूबर से बंद हो जाएगी. वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय के जरिए 31 जुलाई को जारी एक अधिसूचना के अनुसार ऐसी सभी वस्तुओं के निर्यातकों को अपने रिफंड दावों के साथ क्षेत्राधिकार टैक्स अधिकारियों से संपर्क करना होगा और उनकी मंजूरी लेनी होगी. (Gutka Pan Masala)
अक्टूबर से होंगे लागू
ये बदलाव एक अक्टूबर से लागू होंगे. विशेषज्ञों ने कहा कि इस कदम का मकसद टैक्स चोरी को रोकना है क्योंकि हो सकता है कि निर्यात किए जाने वाले सामानों का मूल्यांकन अधिक किया गया हो. ऐसी स्थिति में आईजीएसटी रिफंड की राशि भी बढ़ सकती है. रिफंड की अधिकारियों के जरिए खुद जांच यह सुनिश्चित करेगी कि मूल्यांकन सर्वोत्तम तरीके से किया गया है और सभी चरणों में टैक्स का भुगतान किया गया है. (Gutka Pan Masala)
आईजीएसटी रिफंड
जिन वस्तुओं के खुद आईजीएसटी रिफंड पर रोक लगाई गई है, उनमें पान मसाला, कच्चू तंबाकू, हुक्का, गुटखा, धूम्रपान मिश्रण और मेंथा तेल सहित अन्य वस्तुएं शामिल हैं. ऐसी वस्तुओं पर 28 प्रतिशत आईजीएसटी और उपकर लगता है. (Gutka Pan Masala)