Tata Tiago EV:अब सिंगल चार्ज में 400 KM चलेगी TATA की नई Electric Car, बड़े बदलावों के साथ जल्द होने जा रही लॉन्च....
Tata Tiago EV: Now TATA's new electric car will run 400 KM in a single charge, soon to be launched with major changes. Tata Tiago EV:अब सिंगल चार्ज में 400 KM चलेगी TATA की नई Electric Car, बड़े बदलावों के साथ जल्द होने जा रही लॉन्च....




Tata New Electric Car Tiago:
Tata Motors सबसे पहली भारतीय वाहन निर्माता है जिसने इलेक्ट्रिक वाहन देश में पेश किए हैं और फिलहाल कंपनी नैक्सॉन (Nexon) EV और टिगोर (Tigor) EV की बिक्री कर रही है. ये दोनों कारें मुकाबले के हिसाब से किफायती हैं, इनमें से नैक्सॉन EV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है. (Tata Tiago EV)
आपको बता दे की 28 सितम्बर को Tata New Electric Car Tiago को लांच किया जायेगा. यह एक हैचबैक सेगकमेंट की कार है. निर्माता कंपनी टाटा की माने तो इस गाडी का तोड़ नहीं है. यह कार सिंगल चार्ज में 400 किमी से अधिक की रेंज देगी. Tata Tiago EV नए अपडेट के साथ लॉन्च की गई है. शानदार फीचर और टैक्नोलॉजी के साथ इस कार को लांच किया जायेगा. (Tata Tiago EV)
Tata Tiago EV Launch
आपको बता दे की पहले ही Tata Tiago EV Launch लांच हो चुकी है. यह सिडान कार एक किफायती ईवी कार है और इसे अच्छी सेल्स भी हासिल हुई है. Tata पहले भी Tata Nexon Electric Version लॉन्च कर चुकी है. साथ ही Tata Tiago EV में कई न्यू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. (Tata Tiago EV)
इसके साथ ही टाटा भारतीय बाजार में सबसे सस्ती एसयूवी कार टाटा पंच को भी ईवी अवतार में पेश करने का प्लान बना रही है. यही नहीं Tata Harrier को भी EV अवतार में लांच किया जायेगा. टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आक्रामक प्लान बनाया है जिसमें कंपनी 2026 तक देश में 10 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है. (Tata Tiago EV)