Airtel and Vi Offer Plan : Vi और Airtel ने अपने ग्राहकों की कर दी मौज, लॉन्च किया गजब का प्लान, मिलेंगे ढेर सारे फायदे...

Airtel and Vi Offer Plan: Vi and Airtel made their customers happy, launched amazing plan, will get many benefits... Airtel and Vi Offer Plan : Vi और Airtel ने अपने ग्राहकों की कर दी मौज, लॉन्च किया गजब का प्लान, मिलेंगे ढेर सारे फायदे...

Airtel and Vi Offer Plan : Vi और Airtel ने अपने ग्राहकों की कर दी मौज, लॉन्च किया गजब का प्लान, मिलेंगे ढेर सारे फायदे...
Airtel and Vi Offer Plan : Vi और Airtel ने अपने ग्राहकों की कर दी मौज, लॉन्च किया गजब का प्लान, मिलेंगे ढेर सारे फायदे...

Airtel and Vi Offer Plan :

 

नया भारत डेस्क : जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों ही टेलीकॉम ऑपरेटर कई प्लान्स ऑफर करते हैं। ये अपने तरह के खास प्लान होते हैं, जिसमें यूजर्स को कई तरह की सुविधा मिलती है। 700 रुपये से कम कीमत वाला यह प्लान यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें ढेर सारे ऑफर्स मिल रहे हैं। वोडाफोन आइडिया भी कई बार एयरटेल की तरह ऑफर्स की बरसात कर चुका है। (Airtel and Vi Offer Plan)

अगर आप भी एयरटेल या वोडाफोन आइडिया के यूजर्स हैं, तो यहां अपने लिए प्लान चेक कर सकते हैं। एयरटेल और वोडाफोन ने 77 दिन का एक प्लान लॉन्च किया है। इसमें 11.5 जीबी तक डेटा मुहैया कराया जाता है। इसमें फ्री कॉलिंग के साथ कई अन्य फायदे भी दिए जा रहे हैं। आइये जानते हैं दोनों कंपनियां इस प्लान कौन कितना यूजर्स को फायदा दे रही हैं। (Airtel and Vi Offer Plan)

एयरटेल का 77 दिनों का प्लान

भारती एयरटेल का 77 दिनों वाला प्लान की कीमत 666 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस रोजानी मिलते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को अतिरिक्त बेनीफिट के तौर पर 30 दिन के एमेजॉन प्राइम वीडियो के फ्री ट्रायल के साथ 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस मिलेगा। (Airtel and Vi Offer Plan)

वोडाफोन आइडिया का 77 दिन का प्लान

वहीं, दूसरी तरफ Vodafone Idea ने भी हाल ही में अपना Vi 666 Plan उतारा था। इस प्लान के साथ भी 77 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डीलाइट ऑफर करता है। (Airtel and Vi Offer Plan)

179 रुपये का वीआई प्लान

28 दिनों की वैलिडिटी वाला यह सबसे किफायती Vi रिचार्ज प्लान है। इस पैक के साथ 2GB डाटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और मुफ्त आउटगोइंग 300 मैसेज के साथ नाइट बिंज और वीकेंड डाटा रोलओवर का फायदा मिलता है। (Airtel and Vi Offer Plan)