Upcoming Cars: लॉन्च होने वाली हैं भारत में ये नई कारें, उड़ जाएंगे आपके होश!जानकर कीमत…
Upcoming Cars: These new cars are about to be launched in India, your senses will fly away! Upcoming Cars: लॉन्च होने वाली हैं भारत में ये नई कारें, उड़ जाएंगे आपके होश!जानकर कीमत.




Upcoming Cars in May :
ऑटोमोबाइल सेक्टर में मई (Upcoming Cars in May) का महीना भी ब्रांड और सेगमेंट में कई कारों के साथ शुरू हो चुका है। इनमें अलग-अलग सेगमेंट और वेरिएंट की कारें मौजूद होंगी। इनमें एक हाइब्रिड सेडान (Hybrid Sedan), एक पूर्ण आकार की एसयूवी (A Full Size SUV), एक कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए एक नया संस्करण (A New Variant for a Compact SUV) और 2 इलेक्ट्रिक (two EVs) कार भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इस महीने कौन-कौन सी कारें मार्केट में तहलका मचाने आ रही हैं। (Upcoming Cars in May)
होंडा सिटी ई (Honda City e HEV)
मई में लॉन्च होने वाली कार में पहला नाम होंडा सिटी ई HEV का है, जिसे 4 मई 2022 को लॉन्च कर दिया गया है। फिलहाल, Honda City e HEV की बुकिंग चल रही है जिसके लिए टोकन मनी 21,000 रुपये है। (Upcoming Cars in May)
स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लोस (Skoda Kushaq Monte Carlo)
स्कोडा कुशाक SUV के स्पोर्टियर वर्जन (Kushaq SUV Sporty Version) पर काम कर रही है, जिसे स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लोस के नाम से पेश किया जाएगा। भारत में स्कोडा की नई कुशाक एसयूवी (Kushaq Monte Carlo Launch Date in India) 9 मई 2022 को लॉन्च होगी। इस नए वेरिएंट से Czech ब्रांड को कॉस्मेटिक अपडेट और फीचर्स मिलते हैं। (Upcoming Cars in May)
नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास (New Mercedes-Benz C-Class)
नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 10 मई 2022 को भारत पेश की जाएगी। इस दिन नई मर्सिडीज की कीमत और खासियत का भी खुलासा किया जाएगा। हलांकि, नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास कार की संभावित कीमत 53 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। (Upcoming Cars in May)
बीएमडब्ल्यू आई4 (BMW i4)
मई महीने के आखिरी तक बीएमडब्ल्यू की नई कार आई4 लॉन्च कर दी जाएगी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कन्फर्म किया है कि 26 मई 2022 को भारत में BMW i4 लॉन्च होगी। संभावना है कि इसे एक ही वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जो ईड्राइव 40 (eDrive 40) के नाम से जानी जाएगी। इसकी संभावित कीमत 60 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। (Upcoming Cars in May)
जीप मेरीडियन (Jeep Meridian)
जीप मेरीडियन को मई के आखिरी तक लॉन्च किया जाएगा। ये 7 सीटर एसयूवी होगी जिसके Compass-based मॉडल को पेश किया जा सकता है। इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन होगा, जो 168bhp और 350Nm ट्रॉक जनरेट करेगा। इसकी संभावित कीमत 26 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। (Upcoming Cars in May)
किआ ईवी6 (Kia EV6)
Kia EV6 भारत में ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा, जिसकी बुकिंग की शुरुआत 26 मई 2022 से शुरू है। ग्लोबली बाजार में EV6 को दो बैटरी 58kWh और 77.4kWh ऑप्शन में पेश किया जाएगा। (Upcoming Cars in May)