Indian Rail News : यात्रियों के लिए रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान! सुनकर यात्री हुई गदगद, कहा- आपने तो द‍िल जीत ल‍िया...

Indian Rail News: Railway Minister made a big announcement for the passengers! Hearing this, the traveler became enraged, said – you have won the heart… Indian Rail News : यात्रियों के लिए रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान! सुनकर यात्री हुई गदगद, कहा- आपने तो द‍िल जीत ल‍िया...

Indian Rail News : यात्रियों के लिए रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान! सुनकर यात्री हुई गदगद, कहा- आपने तो द‍िल जीत ल‍िया...
Indian Rail News : यात्रियों के लिए रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान! सुनकर यात्री हुई गदगद, कहा- आपने तो द‍िल जीत ल‍िया...

Indian Rail News :

 

भारतीय रेलवे समय-समय पर अपने यात्रियों की सहूलियत के लिए सुविधाएं पेश करती रहती है. अभी हाल में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने खजुराहो से दिल्ली तक वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat Train) शुरू करने की घोषणा की. दरअसल, खजुराहो में एक कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री ने बताया क‍ि छतरपुर और खजुराहो में रेक प्वॉइंट्स स्वीकृत हुए हैं. (Indian Rail News)

75 शहरों को वंदे भारत से जोड़ने की योजना :

गौरतलब है कि सरकार देश के 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने का प्लान बना रखी है. इसके ल‍िए इंटीग्रल, चेन्‍नई (ICF Chennai) में तेजी से तैयारी की जा रही है. यहां 75 और वंदे भारत ट्रेनों के कोच का प्रोडक्‍शन क‍िया जा रहा है, जिसे जल्दी ही तैयार कर लिया जाएगा. इतना ही नहीं नई कोचें पुराने मॉडल की तुलना में बहुत एडवांस होंगी. (Indian Rail News)

अगस्त तक हो जाएगा इलेक्ट्रिफिकेशन!

खजुराहो और दिल्ली के बीच वंदेभारत ट्रेन पर ताजा अपडेट देते हुए रेल मंत्री ने बताया था क‍ि इस रूट पर अगस्त तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा, यानी तब तक वंदे भारत ट्रेन भी चलने लगेगी. आपको बता दें वंदेभारत ट्रेन एक बेहद आरामदायक फुल एसी चेयरकार वाली ट्रेन है. इसके खास फीचर्स में यूरोप‍ियन स्टाइल की सीटें, एग्जीक्यूटिव क्लास में रोटेटिंग सीटें, डिफ्यूज्ड एलईडी लाइट्स, रीडिंग लाइट्स, ऑटोमैटिक एग्जिट-एंट्री दरवाजे, मिनी पैंट्री जैसी कई खासियत है.(Indian Rail News)

वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा खजुराहो :

कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो स्टेशन के पुनर्विकास की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इस स्‍टेशन को वर्ल्‍ड क्लास के लेवल पर बनाया जाएगा. वन स्टेशन, वन प्रोडेक्ट योजना को भी विस्तार दिया जा रहा है. इसके पीछे स्थानीय उत्पादों को स्टेशनों के जरिए बाजार दिया जा सकेगा, यानी अब यात्रियों के लिए खजुराहो की सैर बहुत आसान होने वाला है. (Indian Rail News)