SBI Credit Card Rules : क्रेडिटकार्ड धारको के लिए बड़ी खबर.... नयासाल 1 जनवरी 2023 से बदल जायेंगे सारे क्रेडिट कार्ड के नियम, होंगे ये बड़े बदलाव...
SBI Credit Card Rules: Big news for credit card holders.... All credit card rules will change from January 1, 2023, these big changes will happen... SBI Credit Card Rules : क्रेडिटकार्ड धारको के लिए बड़ी खबर.... नयासाल 1 जनवरी 2023 से बदल जायेंगे सारे क्रेडिट कार्ड के नियम, होंगे ये बड़े बदलाव...




SBI Credit Card Rules:
नया भारत डेस्क : इन दिनों इंटरनेट के माध्यम से भुगतान करना नया मानदंड बन गया है. लोग अपनी जेब में नकदी रखने के बजाय ऑनलाइन भुगतान करना ज्यादा पसंद करते हैं, जिसके कई कारण हैं. खाना ऑर्डर करना, खरीदारी करना और कैब बुक करना ये सब अब रोजमर्रा में शामिल हो चुके हैं. लोग अपने पासवर्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रखते हैं. हालांकि, इंटरनेट बैंकिंग में बढ़ोतरी होने के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की दर भी बहुत अधिक बढ़ गई है. नतीजतन, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी व्यापारियों और भुगतान गेटवे को निर्देश दिया है कि वे ऑनलाइन भुगतान को सुरक्षित और सुरक्षित बनाने के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड से संवेदनशील ग्राहक जानकारी को मिटा दें. (SBI Credit Card Rules)
1 जनवरी से कुछ कार्डहोल्डरों के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड नियम (SBI Credit Card Rules) बदलने वाले हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेस ने अपने सिंपलीक्लिक (SimplyCLICK) कार्डहोल्डरों के लिए कुछ रूल्स में संशोधन किया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने वेबसाइट पर दी है. वेबसाइट के मुतकाबिक, 6 जनवरी, 2023 में वाउचर और रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रिडीम करने के दो नियमों में बदलाव किया जाएगा. आइए जानते हैं जनवरी में होने जा रहे इन बदलाव के बारे में. (SBI Credit Card Rules)
6 जनवरी से होगा नया नियम लागू :
SBI Cards & Payment Services ने कहा कि 6 जनवरी 2023, सिंपलीक्लिक कार्डहोल्डरों को जारी किए गए क्लीयरट्रिप वाउचर को ऑनलाइन खर्च माइलस्टोन तक पहुंचने पर केवल एक ही लेनदेन में भुनाया जाना चाहिए और इसे किसी अन्य ऑफर/वाउचर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है. (SBI Credit Card Rules)
इसी के साथ 1 जनवरी से Amazon.in पर सिंपलीक्लिक/सिंपलीक्लिक (SimplyCLICK/SimplyCLICK) के साथ ऑनलाइन खर्च पर रिवार्ड प्वाइंट के नियम भी बदल जाएंगे. “Amazon.in पर ऑनलाइन खर्च पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट, सिंपलीक्लिक/सिम्पलीक्लिक एडवांटेज के साथ SBI कार्ड को 01 जनवरी 23 से संशोधित कर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट कर दिया जाएगा. अपोलो 24X7, BookMyShow, क्लियरट्रिप, ईज़ीडायनर, लेंसकार्ट और नेटमेड्स पर आपके ऑनलाइन खर्च पर कार्ड पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट मिलेगा.” (SBI Credit Card Rules)
रेंट के पेमेंट पर देना पड़ा है इनता ब्याज :
15 नवंबर 2022 से SBI Card ने EMI लेनदेन पर संशोधित शुल्क और क्रेडिट कार्ज का रेंट के लिए इस्तेमाल करने पर नया शुल्क लगाया था. गौरतलब है कि एनएफसी सक्षम पीओएस लेनदेन, भारत क्यूआर कोड आधारित ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान जैसे भुगतान के लिए मोबाइल क्रेडिट कार्ड पर टोकन कार्ड लागू होते हैं. इसमें सभी संभावित ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट भी शामिल हैं. (SBI Credit Card Rules)