CG- IAS का VRS मंजूर: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, 2004 बैच के IAS का VRS हुआ मंजूर, देखें आदेश....

IAS VRS approved, State government issued order रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। IAS धनंजय देवांगन सेवानिवृत्त किया गया है। धनंजय देवांगन, भा.प्र.से. (सीजी 2004) द्वारा स्वैच्छापूर्वक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति हेतु आवेदन दिनांक 02.122022 प्रस्तुत किया गया है। 

CG- IAS का VRS मंजूर: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, 2004 बैच के IAS का VRS हुआ मंजूर, देखें आदेश....
CG- IAS का VRS मंजूर: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, 2004 बैच के IAS का VRS हुआ मंजूर, देखें आदेश....

IAS VRS approved, State government issued order

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। IAS धनंजय देवांगन सेवानिवृत्त किया गया है। धनंजय देवांगन, भा.प्र.से. (सीजी 2004) द्वारा स्वैच्छापूर्वक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति हेतु आवेदन दिनांक 02.122022 प्रस्तुत किया गया है। 

धनंजय देवांगन द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर पूर्ण विचारोपरांत एवं शासकीय सेवा 30 वर्ष पूर्ण होने के कारण राज्य शासन एतद्द्वारा अखिल भारतीय सेवायें (मृत्यु- सह सेवानिवृत्ति प्रसुविधाएं) नियमावली 1958 के नियम-16(2) के - परन्तुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये निर्धारित तीन माह की कालावधि में छूट प्रदान कर अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने के पूर्व धनंजय देवांगन, भा.प्र.से. (सीजी: 2004 ) को दिनांक 16.12.2022 (अपरान्ह ) से सेवानिवृत्त किया गया है।