CG राजनांदगांव थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में दो नाबालिक बालिकाओं को रिपोर्ट दर्ज करने बाद चंद घन्टे के भीतर दुर्ग से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपूर्द किया गया...

CG राजनांदगांव थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में दो नाबालिक बालिकाओं को रिपोर्ट दर्ज करने बाद चंद घन्टे के भीतर दुर्ग से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपूर्द किया गया...
CG राजनांदगांव थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में दो नाबालिक बालिकाओं को रिपोर्ट दर्ज करने बाद चंद घन्टे के भीतर दुर्ग से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपूर्द किया गया...

थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही। 

दो नाबालिक बालिकाओं को रिपोर्ट दर्ज करने बाद चंद घन्टे के भीतर दुर्ग से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपूर्द किया गया।

 

राजनांदगांव : प्रार्थियां  दुर्गा साहू पति उमेश साहू उम्र 31 वर्ष साकिन ग्राम बासुला थाना ठेलकाडीह जिला के0सी0जी0 (छ0ग0) द्वारा आज दिनांक 05.12.2023 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि, कल दिनांक 04.12.2023 को शाम 07ः00 बजे इसकी नबालिक पुत्री एवं तथा इसकी बड़ी बहन की नाबालिक पुत्री जो नेहरू गार्डन में घुमने गई थी, जो माँ की बात से नारज होकर बिना बताये दोनों नाबालिक लड़कियां कही चली गई, जिसकी काफी तलाश करने पर कोई पता नहीं चलना बतायी। कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 109/23 एवं 110/23 तथा अपराध क्रमांक 894/23 धारा 363 भादवि0 कायम कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। 

            पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव  मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्ग दर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल राजनांदगांव के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में तत्काल टीम गठित कर मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम को राजनांदगांव शहर सहित दुर्ग भिलाई की ओर रवाना किया गया। कि दोनों नाबालिक लड़कियों को रिपोर्ट कायमी के पश्चात चंद घन्टों के भीतर दुर्ग से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपूर्द किया गया।

 

            उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली प्र0आर0 जी0 सिरिल, म0आर0 धनसिर भुआर्य, आरक्षक प्रदीप जायसवाल, प्रख्यात जैन, कुश बघेल, अविनाश झा, रंजीत चैरसिया, रूपेन्द्र वर्मा की सराहनीय भुमिका रही।