Google Pixel 7a : 44 हजार रूपए वाला ये धांसू स्मार्टफ़ोन मिल रहा है मात्र ₹7599 रूपए में, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगा वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट, जाने स्पेसिफिकेशन...
Google Pixel 7a: This amazing smartphone worth Rs 44 thousand is available for just Rs 7599, with a powerful processor, support for wireless charging will be available, know the specifications... Google Pixel 7a : 44 हजार रूपए वाला ये धांसू स्मार्टफ़ोन मिल रहा है मात्र ₹7599 रूपए में, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगा वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट, जाने स्पेसिफिकेशन...




Google Pixel 7a :
नया भारत डेस्क : फ्लिपकार्ट पर गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन (Google Flagship Smartphone) पर जबरदस्त छूट मिल रही है. ये छूट आपको गूगल के Google Pixel 7a पर मिलेगी. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट इस पर जबरदस्त कटौती और बैंक ऑफर दे रहा है, जिसके जरिए कीमत कम हो सकती है. वहीं अगर आपको कीमत और कम करनी है, तो आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. (Google Pixel 7a)
आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं फ्लिपकार्ट की इस डील क्रैक. फ्लिपकार्ट इस फोन पर 30 हजार रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। हम बात कर रहे हैं Google Pixel 7a की। फोन के चारों कलर वेरिएंट चारकोल, स्नो, कोरल और सी पर आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। चारों में से कोरल कलर वाकई खूबसूरत है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ… (Google Pixel 7a)
7599 में मिल रहा 44 हजार का पिक्सेल फोन
दरअसल, 43,999 रुपये एमआरपी वाला Google Pixel 7a का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पूरे 4,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 39,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होता है। फोन पर 30,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है जबकि बैंक ऑफर का लाभ लेकर 2,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। दोनों ऑफर का पूरा लाभ ले लिया जाए, तो फोन की प्रभावी कीमत 7,599 रुपये रह जाएगी। (Google Pixel 7a)
Google Pixel 7a के बेसिक स्पेफिफिकेशन
गूगल पिक्सेल 7a में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच का फुल-एचडी प्लस OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। इसमें एचडीआर सपोर्ट भी मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। (Google Pixel 7a)
8GB रैम और दमदार प्रोसेसर
गूगल ने पिक्सेल 7a के प्रोसेसर को अपने लेटेस्ट Tensor G2 प्रोसेसर में अपग्रेड किया है, जो इसके प्रीमियम पिक्सेल 7 और पिक्सेल 7 Pro स्मार्टफोन को भी पावर देते हैं। प्रोसेसर, जो इसके टाइटन एम2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर के साथ आता है को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में यूजअल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के सपोर्ट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.3 और एनएफसी शामिल हैं। फोन में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है। (Google Pixel 7a)
फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी
फोन 4385mAh की बैटरी के साथ आता है, जो पिक्सेल 6a की बैटरी से छोटी है, और कंपनी इसके बॉक्स में चार्जर नहीं देगी। हालांकि, गूगल ने पहली बार पिक्सेल 7a के साथ वायरलेस चार्जिंग को शामिल किया है और यह Qi चार्जिंग स्टैंडर्ड का सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसमें 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी और एक्स्ट्रीन बैटरी सेवर के साथ इसमें 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। (Google Pixel 7a)
64 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, पिक्सेल 7a में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। इसमें 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सेल कैमरा मिलता है। फोन एंड्रॉइड 13 के साथ गूगल पिक्सेल सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस प्रदान करता है और नए Tensor G2 प्रोसेसर की बदौलत, पिक्सेल 7a में तेज नाइट साइट, लॉन्ग एक्सपोजर मोड जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं। (Google Pixel 7a)