CG Accident News : दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों मारी ठोकर, एक युवक की मौके पर ही मौत, दूसरे की हालत गंभीर…..
अभनपुर-नवापारा मुख्य मार्ग पर स्थित राठी किराना स्टोर्स के पास एक हाइवा ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।




अभनपुर। प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही एक सड़क हादसे का ताजा मामला अभनपुर से आया है। अभनपुर-नवापारा मुख्य मार्ग पर स्थित राठी किराना स्टोर्स के पास एक हाइवा ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। बताया जाता है कि, हाइवा चालक नशे में बुरी तरह धुत्त था, जिसे सूचना पर मौके पर पहुंची अभनपुर पुलिस के 3-4 पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से ड्राइवर केबिन से उतारा।
बता दें कि, अभनपुर क्षेत्र के अलावा राजिम (गरियाबंद) कुरूद (धमतरी) क्षेत्र से भी रोजाना भारी संख्या में रेत से भारी हाइवा और अन्य भारी वाहन काफी तेज गति से अभनपुर-नवापारा मुख्य मार्ग से गुजरकर रायपुर की ओर जाती है। इस दौरान हाइवा और भारी वाहनों के चालक नशे में रहते हैं, लेकिन नियमित जांच के अभाव में ऐसे चालकों पर रोक नहीं लग पा रही है। जिसके चलते आए दिन क्षेत्र में इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि, अब सत्ता बदली है तो इस दिशा में भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।