CG - सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 : अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी प्रतिभागियों को 01 फ़रवरी दिन गुरुवार को नगद राशि, प्रशस्ति पत्र एवम मेडल के साथ किया सम्मानित...

CG - सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 : अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी प्रतिभागियों को 01 फ़रवरी दिन गुरुवार को नगद राशि, प्रशस्ति पत्र एवम मेडल के साथ किया सम्मानित...
CG - सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 : अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी प्रतिभागियों को 01 फ़रवरी दिन गुरुवार को नगद राशि, प्रशस्ति पत्र एवम मेडल के साथ किया सम्मानित...

मेधावी प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

राजनांदगांव : शिक्षा जागरूकता संगठन ग्राम मनकी द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 में अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी प्रतिभागियों को 01 फ़रवरी दिन गुरुवार को नगद राशि, प्रशस्ति पत्र एवम मेडल के साथ सम्मानित किया गया l

शिक्षा जागरूकता संगठन के सहसचिव श्री मनीष साहू ने बताया कि संगठन द्वारा समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 28 जनवरी दिन रविवार को किया गया था जिसमें लगभग 412 प्रतिभागियों ने भाग लिया था l

संगठन द्वारा 7 पुरस्कार रखे गए थें जिसमें प्रथम - 4001, द्वितीय - 3001, तृतीय - 2001, चतुर्थ 1001, पंचम - 701, षष्ठम - 501 और सप्तम पुरस्कार 301 रूपए था l प्रतियोगिता में अलग अलग क्षेत्रों से प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 01 फरवरी को सम्मानित किया गया l

विजेताओं का विवरण निम्न हैं - प्रथम स्थान में रहीं कुमारी अमृता कंवर ग्राम चाबुकनाला, द्वितीय स्थान में कौशल कुमार ग्राम सुंदरा, तृतीय स्थान में कुमारी चंद्रकला राजपूत ग्राम हालाडुला, चतुर्थ स्थान कुमारी प्रतिभा तारम ग्राम बोईरडीह जिला बालोद, पंचम स्थान संजय कुमार ग्राम जोरातराई, षष्ठम स्थान में तीन प्रतिभागी 1. नमिता साहू ग्राम पार्रीकला, 2. हेमलता साहू ग्राम कुतुलबोड भाठागांव, 3. फनीश साहू ग्राम मनकी और सप्तम स्थान पर रहें ग्राम गिधवा से समीर कुमार वर्मा l प्रतिभागियों का सम्मान समारोह बहुत ही शांति और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  महेंद्र यादव ( हड्डी जोड़ विशेषज्ञ ),  हिपेंद्र साहू ( सरपंच सुन्दरा ),  संजय साहू,  अजय साहू,  कामता यादव ( फिजिकल ट्रेनर ),  पन्नालाल यादव,  अजय ध्रुव,  भगवानदास साहू थें l अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सादर बधाई दीऺं l

इस अवसर पर शिक्षा जागरूकता संगठन के सभी पदाधिकारी एवम सदस्यगण उपस्थित थें। संगठन के अध्यक्ष श्री यशवंत निषाद ने कार्यक्रम को सफ़लतापूर्वक संपन्न करने के लिए संगठन के सभी सभी लोगों का आभार प्रकट किया और सभी का उत्साहवर्धन किया l