बिलासपुर जिला रोजगार सहायक संघ की बैठक बी आर यादव गार्डन में हुआ संपन्न जिला स्तर पर सभी पदों में नए पदाधिकारी सर्व सहमति से किए गए नियुक्त किसको मिला कौन सा दायित्व जाने पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर जिला रोजगार सहायक संघ की बैठक बी आर यादव गार्डन में हुआ संपन्न जिला स्तर पर सभी पदों में नए पदाधिकारी सर्व सहमति से किए गए नियुक्त किसको मिला कौन सा दायित्व जाने पढ़े पूरी खबर
बिलासपुर जिला रोजगार सहायक संघ की बैठक बी आर यादव गार्डन में हुआ संपन्न जिला स्तर पर सभी पदों में नए पदाधिकारी सर्व सहमति से किए गए नियुक्त किसको मिला कौन सा दायित्व जाने पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//रविवार को जिला रोजगार सहायक संघ की बैठक बी,आर,यादव गार्डन बिलासपुर में रखा गया,जिसमे जिला स्तर पर सभी पदों में नए पदाधिकारी सर्व सहमति से नियुक्त किये गए ताकि भविष्य मे संघ को एक नया ऊर्जा मिल सके और संघ की एकता भावना बनी रहे नए बिलासपुर जिला अध्यक्ष बजरंग सिंह ठाकुर होंगे जिन्हें सर्वसम्मति से नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है आपको बताते चलें प्रदेश में पंचायत रोजगार सहायक विभिन्न मांगों को लेकर कई बार अपनी मांग शासन के सामने रख चुके हैं जिस पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है कुछ महीने पहले भी उनके द्वारा हड़ताल किया गया था इन्हीं सभी समस्याओं पर मीटिंग के दौरान चर्चा भी हुई जिस पर भविष्य में रणनीति बनाकर आगे बढ़ने की बात कही गई है उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रोजगार सहायक संघ जिला बिलासपुर नकुल जांगडे द्वारा दिया गया 

ये होंगे बिलासपुर जिला रोजगार सहायक संघ के नए पदाधिकारी 

संयोजक अशोक राव 
सह संयोजक विनोद यादव
महासचिव सुनिल साहू
सह सचिव राजेश जायसवाल
कोषाध्यक्ष उमेश रात्रे
सह कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक
मीडिया प्रभारी *नकुल बंजारे*
प्रवक्ता सुखी राम केंवट 
सह मीडिया प्रभारी रविंद्र कौशिक
सह प्रवक्ता किशन साहू
एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य