CG- 5 लोगों की दर्दनाक मौत: दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसा... ट्रेलर और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत... वहीं बाइक सवार युवकों को पिकअप ने मारी टक्कर... मौके पर ही गई जान.....

दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसों की खबर है. पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कोरिया जिले के चरचा थाने क्षेत्र के सरडी और चरचा थाना क्षेत्र के फूलपुर में हादसा हुआ. एक घटना में ट्रेलर और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हुई है. वहीं अन्य घटना में छोटा पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर जनपद में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई. फूलपुर में ट्रक और स्कूटी की भिड़ंत हो गई.

CG- 5 लोगों की दर्दनाक मौत: दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसा... ट्रेलर और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत... वहीं बाइक सवार युवकों को पिकअप ने मारी टक्कर... मौके पर ही गई जान.....
CG- 5 लोगों की दर्दनाक मौत: दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसा... ट्रेलर और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत... वहीं बाइक सवार युवकों को पिकअप ने मारी टक्कर... मौके पर ही गई जान.....

Chhattisgarh Road Accident, five people died

 

Korea: दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसों की खबर है. पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कोरिया जिले के चरचा थाने क्षेत्र के सरडी और चरचा थाना क्षेत्र के फूलपुर में हादसा हुआ. एक घटना में ट्रेलर और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हुई है. वहीं अन्य घटना में छोटा पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर जनपद में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई. फूलपुर में ट्रक और स्कूटी की भिड़ंत हो गई. 

 

चंद्रसेन यादव (23) हर्रापारा बैकुंठपुर, दीपक पाल (23) हरर्रापारा, सुमेर सिंह (25) निवासी रायगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई. सुमेर रायगढ़ से कोरिया दोस्तों के साथ घूमने आया था. तीनों छात्र थे. पुलिस ने तत्काल शवों को लेकर मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फूलपुर के पास छोटा हाथी और बाइक में दुर्घटना हुई. एसआईसी डीओ अमित कुजूर (40) जशपुर की मौके पर ही मौत हो गई. दो गंभीर रूप से घायलों को अम्बिकापुर रेफर किया गया. विशेष कुमार चेरवा की अम्बिकापुर में मौत हो गई.