CG विशालकाय अजगर VIDEO: कलेक्टरेट परिसर में इतना बड़ा अजगर मिलने से मचा हड़कंप...अजगर देखकर डरे लोग.... फिर जो हुआ....वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू .... देखें रेस्क्यू का LIVE VIDEO….

As soon as the python was found in the collectorate premises, people were blown away.The team of forest department caught and rescued

CG विशालकाय अजगर VIDEO: कलेक्टरेट परिसर में इतना बड़ा अजगर मिलने से मचा हड़कंप...अजगर देखकर डरे लोग.... फिर जो हुआ....वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू .... देखें रेस्क्यू का LIVE VIDEO….
CG विशालकाय अजगर VIDEO: कलेक्टरेट परिसर में इतना बड़ा अजगर मिलने से मचा हड़कंप...अजगर देखकर डरे लोग.... फिर जो हुआ....वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू .... देखें रेस्क्यू का LIVE VIDEO….

 

As soon as the python was found in the collectorate premises, people were blown away.The team of forest department caught and rescued
 
वन विभाग का रेस्क्यू:अजगर सांप को पकड़ कर सोनबरसा जंगल मे छोड़ा
 

बलौदाबाजार:- जिले के कलेक्टरेट परिसर में शुक्रवार की सुबह लगभग 6 फिट का अजगर सांप निकलने पर हड़कंप मच गया। जिला कार्यालय के कर्मचारियों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची व अजगर सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू कर अजगर को सोनबरसा जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया है।लोगों को अजगर मिलने की खबर लगते ही परिसर में भीड़ इकट्ठी हो गयी थी। वहां खड़े लोगो ने पूरे रेस्क्यू का वीडियो भी बना डाला।

 

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर परिसर के सुरक्षाकर्मी व चौकीदार ने सबसे पहले सुबह परिसर में अजगर सांप को देखा व वन विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुचीं टीम ने जिला कलेक्टरेट के स्टाफ की मदद से अजगर को पकड़ कर सोनबरसा जंगल मे छोड़ा है। कलेक्टरेट परिसर में लोग सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाते है जिनको इस तरह अचानक अजगर सांप मिलने से खतरा हो सकता था। वन विभाग के कर्मचारी रजनीश वर्मा ने बताया कि लगभग 6 फिट के अजगर के बच्चे को विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ा है। अच्छी बात यह है कि अजगर ने किसी जीव जानवर को नही निगला था।
देखें रेस्क्यू का लाइव वीडियो:-