CG- युवक की दर्दनाक मौत: दो बाइक में जबरदस्त टक्कर... 3 की हालत गंभीर... बाइक के उड़े परखच्चे....

Chhattisgarh Road Accident, collision between two bikes, youth died, condition of 3 critical, BalodaBazar

CG- युवक की दर्दनाक मौत: दो बाइक में जबरदस्त टक्कर... 3 की हालत गंभीर... बाइक के उड़े परखच्चे....
CG- युवक की दर्दनाक मौत: दो बाइक में जबरदस्त टक्कर... 3 की हालत गंभीर... बाइक के उड़े परखच्चे....

Chhattisgarh Road Accident, collision between two bikes, youth died, condition of 3 critical

BalodaBazar: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. युवक की मौत हो गई. दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 3 युवक घायल हो गए. जिनकी हालत गंभीर है. अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा बलौदा बाजार कोतवाली थाना क्षेत्र के बिटकुली गांव में हुआ. मृतक बिल्हा के ग्राम देवकीनारी का रहने वाला नरोत्तम साहू बताया जा रहा है. दोनों बाइक पर दो दो युवक सवार थे. 

बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों युवक दूर तक उछल कर गिर गए. टकराने की वजह से सभी युवक सड़क पर ही गिरे जिसकी वजह से अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. वही तीन युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Pics-Art-02-06-11-36-23