Man's Wealth : साइकिल का स्टैंड हुआ खराब तो खरीद लाया सोने की ईंट, शख्स की अमीरी देख लोग बोले- 'बस इतना अमीर बनना है'- देखें वीडियो...

Man's Wealth: When the bicycle stand got damaged, he bought a gold brick, seeing the wealth of the person, people said - 'I just want to become so rich'- watch the video... Man's Wealth : साइकिल का स्टैंड हुआ खराब तो खरीद लाया सोने की ईंट, शख्स की अमीरी देख लोग बोले- 'बस इतना अमीर बनना है'- देखें वीडियो...

Man's Wealth : साइकिल का स्टैंड हुआ खराब तो खरीद लाया सोने की ईंट, शख्स की अमीरी देख लोग बोले- 'बस इतना अमीर बनना है'- देखें वीडियो...
Man's Wealth : साइकिल का स्टैंड हुआ खराब तो खरीद लाया सोने की ईंट, शख्स की अमीरी देख लोग बोले- 'बस इतना अमीर बनना है'- देखें वीडियो...

Man's Wealth : 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कई बार इतनी हैरान करने वाली चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही हिला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐसा कुछ दिखाई देगा जो किसी को भी चौंकाने के लिए की काफी है. वीडियो एक साइकिल सवार शख्स से जुड़ा है, जिसने साइकिल सीधी खड़ी करने के लिए सोने की ईंट ही खरीद डाली. (Man's Wealth)

साइकिल के लिए खरीदी सोने की ईंट

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकिल सवार एक शख्स खरीदारी के लिए मार्केट में पहुंचा. यहां उसने जैसे ही साइकिल स्टैंड पर लगाई ये टेढ़ी हो गई. बस इतना देखते ही शख्स सीधे जूलरी शॉप पहुंचा और लाखों रुपयों की ईंट ही खरीद लाया. हैरानी की बात है कि शख्स ईंट खरीदने के बाद जूलरी शॉप से बाहर निकला और सीधा अपनी साइकिल के पास जा पहुंचा. फ्रेम में अब जो कुछ दिखाई दिया वो किसी को भी हिलाने के लिए काफी है. (Man's Wealth)

दरअसल लाखों रुपये की ईंट खरीदकर आए शख्स ने इसे साइकिल स्टैंड के नीचे लगा दिया. देखा जा सकता है कि सोने की ईंट स्टैंड के नीचे लगाने के लिए बाद शख्स कुछ सेकंड वहीं खड़ा होकर देखता है. मानो अब उसकी साइकिल नहीं गिरेगी. (Man's Wealth)

यहां देखिए वीडियो-