बिन बुलाए मेहमान को सजा VIDEO: शादी में बिना बुलाए खाना खाने पहुंच गया MBA छात्र, बारातियों ने धुलवाए बर्तन, ऐसे पकड़ा गया, देखें वीडियो.....
Wedding Viral Video, MBA Student washing utensils, eat food without being invited at a marriage ceremony, Bhopal, Madhya Pradesh: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। शादी में बिना बुलाए MBA का छात्र खाना खाने पहुंच गया। लोगों ने युवक से बर्तन धूलवा दिए। वीडियो में शख्स को शादी समारोह के दौरान बर्तन धुलते देखा जा रहा है। शादी समारोह में बिना बुलाए पहुंचे एक MBA के छात्र को बारातियों ने पकड़ लिया और बाद में उससे शादी के बर्तन धुलवाए। वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का बताया जा रहा है।




Wedding Viral Video, MBA Student washing utensils, eat food without being invited at a marriage ceremony
Bhopal, Madhya Pradesh: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। शादी में बिना बुलाए MBA का छात्र खाना खाने पहुंच गया। लोगों ने युवक से बर्तन धूलवा दिए। वीडियो में शख्स को शादी समारोह के दौरान बर्तन धुलते देखा जा रहा है। शादी समारोह में बिना बुलाए पहुंचे एक MBA के छात्र को बारातियों ने पकड़ लिया और बाद में उससे शादी के बर्तन धुलवाए। वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का बताया जा रहा है।
युवक एमबीए का छात्र बताया जा रहा है। वीडियो के सामने आने के साथ ही यूजर्स बर्तन धुल रहे शख्स के सपोर्ट में आने के साथ ही उससे बर्तन धुलवा रहे शख्स की आलोचना कर रहे हैं। कुछ ने जहां बिना बुलाए शादी में जाने और खाना खाने को गलत बताया है। वहीं कुछ का कहना है कि शादी के समारोह में खाना ज्यादा ही बनाया जाता है। ऐसे में उसके बर्बाद जाने से अच्छा है कोई उसे खा ही ले। देखें वीडियो.....