Virat & Anushka: विराट -अनुष्का बेटी संग पहुंचे वृंदावन, आश्रम में टेका मत्था, इस बीच मस्ती करती नज़र आयी वामिका- देखें क्यूट वीडियो...

Virat & Anushka: Virat-Anushka reached Vrindavan with daughter, bowed down in the ashram, meanwhile Vamika was seen having fun- watch cute video... Virat & Anushka: विराट -अनुष्का बेटी संग पहुंचे वृंदावन, आश्रम में टेका मत्था, इस बीच मस्ती करती नज़र आयी वामिका- देखें क्यूट वीडियो...

Virat & Anushka: विराट -अनुष्का बेटी संग पहुंचे वृंदावन, आश्रम में टेका मत्था, इस बीच मस्ती करती नज़र आयी वामिका- देखें क्यूट वीडियो...
Virat & Anushka: विराट -अनुष्का बेटी संग पहुंचे वृंदावन, आश्रम में टेका मत्था, इस बीच मस्ती करती नज़र आयी वामिका- देखें क्यूट वीडियो...

Virat & Anushka:

 

नया भारत डेस्क : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एक्टर अनुष्का शर्मा हाल ही में दुबई में नया साल मनाने के बाद भारत लौटे और वो अपनी बेटी वामिका के साथ वृंदावन पहुंचे. इस दौरान कपल ने वृंदावन के एक प्रसिद्ध संत के आश्रम जाकर उनके दर्शन भी किए. बता दें कि विराट और अनुष्का भले ही स्‍टार सेलेब्रिटी हों, पर धर्म और आध्‍यात्मिक मामलों में उनका झुकाव आम लोगों की तरह आसानी से देखा जा सकता है.

पत्नी और बेटी के साथ लिया आर्शीवाद

विराट कोहली इन दिनों अपने परिवार के साथ वृन्दावन में हैं. जहां गुरुवार को कोहली ने वृन्दावन के प्रेमानंद गोविन्द शरण आश्रम में पहुंचकर आशीर्वाद लिया. जिस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विराट कोहली अपनी पत्नी और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं.

वामिका की दीखी क्यूटनेस

इस वीडियो में विराट की बेटी वामिका की क्यूट शरारत कैद हो गई है. महाराज जी के वचनों को सुनने के बाद कोहली और अनुष्का हाथ जोड़ते हैं. तो वामिका इस दौरान अपनी मम्मी को देखती है और फिर आगे देखकर फिर एक दम से उन्हें देखती है.