Chak De India की 'कोमल चौटाला' छत्तीसगढ़िया बहू बनेंगी: 11 साल के रिलेशन के बाद रायपुर के बॉयफ्रेंड संग रचा रही हैं शादी... कल लेंगे सात फेरे... यहां होगी शादी.....
Chak De India's Komal Chautala, actress Chitrashi Rawat all set to get married on Tomorrow, Chak De India, Komal Chautala, actress Chitrashi Rawat, actor Dhruvaditya Bhagwanani, Raipur, Chhattisgarh




Chak De India's Komal Chautala, actress Chitrashi Rawat all set to get married on Tomorrow, Chak De India, Komal Chautala, actress Chitrashi Rawat, actor Dhruvaditya Bhagwanani
Raipur, Chhattisgarh: एक्ट्रेस चित्राशी रावत अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर ध्रुवादित्य भगवानानी संग शादी रचाने वाली हैं. दोनों की मुलाकात साल 2012 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. 4 फरवरी 2023 को शादी होगी. आज 3 फरवरी को हल्दी, मेहंदी और कॉकटेल सेरेमनी है. शादी में करीबी लोग और परिवार वाले ही शामिल होंगे. चित्राशी ने कहा कि वह अपनी शादी सिंपल तरीके से करना चाहती थीं.
चित्राशी ने कहा कि वह देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाह रही थीं लेकिन, घर वालों ने उन्हें मनाया और कहा कि शादी एक बार होती है अच्छे से करो. फिल्म प्रेममयी से एक-दूसरे के करीब आए रायपुर के एक्टर ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ उनकी शादी होगी. वैवाहिक रस्में भी चार फरवरी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निभाई जाएंगी. इसके लिए शहर के निजी होटल में जोरदार तैयारी चल रही है. फिल्म और टीवी अभिनेत्री चित्राशी रावत इन दिनों खुशी से मुस्कुरा रहीं हैं.
शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चक दे इंडिया' की 'कोमल चौटाला' तो आपको याद ही होंगी. इस फिल्म में कोमल चौटाला के किरदार में जान फूंकने वालीं Chitrashi Rawat रातोंरात स्टार बन गई थीं. देहरादून की रहने वालीं चित्राशी रावत सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. चित्राशी रावत सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों से अधिक फालोवर हैं. चित्राशी इंस्टा पर रील्स बनाकर अपलोड करती रहती हैं.
2007 में आई सुपरहिट फिल्म 'चक दे इंडिया' तो आपको याद होगी. फिल्म में शाहरुख खान हॉकी के कोच बने थे. उनकी सबसे कम उम्र की नटखट स्टूडेंट थीं कोमल चौटाला. फिल्म में एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने कोमल चौटाला का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं. 'चक दे इंडिया' के बाद वे 'लक' (2009), 'ये दूरियां' (2011), तेरे नाल लव हो गया (2012) और 'ब्लैक होम' (2015) जैसी फिल्मों में दिखाई दीं.18 साल की उम्र में चित्राशी ने कोमल चौटाला का रोल प्ले किया था.