CG- महिला की हत्या कर खदान में फेंकी लाश: सरपंच समेत चार आरोपी गिरफ्तार... गड़ा धन पाने के लिए वारदात को दिए अंजाम... महिला से मांगी थी 'मटिया प्रेत' की मदद.....

Chhattisgarh Crime, Murder of woman and threw her body in mine, Four accused including sarpanch arrested

CG- महिला की हत्या कर खदान में फेंकी लाश: सरपंच समेत चार आरोपी गिरफ्तार... गड़ा धन पाने के लिए वारदात को दिए अंजाम... महिला से मांगी थी 'मटिया प्रेत' की मदद.....
CG- महिला की हत्या कर खदान में फेंकी लाश: सरपंच समेत चार आरोपी गिरफ्तार... गड़ा धन पाने के लिए वारदात को दिए अंजाम... महिला से मांगी थी 'मटिया प्रेत' की मदद.....

Chhattisgarh Crime, Murder of woman and threw her body in mine, Four accused including sarpanch arrested

बलौदाबाजार। थाना गिधौरी पुलिस द्वारा अधेड़ महिला की हत्या करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ग्राम कुम्हारी के रोड किनारे पत्थर खदान में महिला की लाश मिली थी। आरोपियों द्वारा महिला की हत्या कर पत्थर खदान में फेंक दिया था। अंधविश्वास महिला की हत्या का मुख्य कारण बना। जमीन में गड़ा धन पाने की लालच में अधेड़ महिला की हत्या कर दी गई। थाना गिधौरी-टुण्डरा क्षेत्र का मामला है। महिला उम्र 75 वर्ष के शव उनके गांव के रोड किनारे पत्थर खदान में पानी में शव तैरने की सूचना पर मर्ग क्र. 44/22 धारा 174 जाफौ कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। 

अंधविश्वास जल्दी पैसे कमाने के लालच में जमीन में गड़ा धन निकालने के लिए मटिया नमक प्रेत की आवश्यकता होती है जिसके तलाश में प्रकरण का मुख्य आरोपी ललित श्रीवास को ग्राम भवरीद में मृतिका के पास मटिया होने की जानकारी मिली। जिस पर आरोपियों द्वारा ग्राम सरपंच कमल सिंह से संपर्क कर गड़े धन का लालच देकर उसे अपने योजना में शामिल किया और मृतिका देवमती विश्वकर्मा पति स्व. सुखी राम विश्वकर्मा, उम्र 70 वर्ष, निवासी ग्राम भवरीद, थाना कसडोल से संपर्क किया। 

 

मृतिका द्वारा मटिया नहीं देने की बात की गई, जिस पर आरोपी द्वारा लालच में आकर योजनाबद्ध तरीके से अपने साथियों के साथ स्विफ्ट गाड़ी में गांव भवरीद पहुंच वहां सरपंच कमल सिंह के माध्यम से मृतिका देवमती विश्वकर्मा को गांव के बाहर बुलवाया और अपने साथ अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बैठा कर कसडोल मिनी स्टेडियम ले गए। निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम में एक कमरे में रख कर मृतिका को मटिया देने के लालच देकर व डरा धमका कर मनाने का प्रयास किया गया। 

 

महिला नहीं मानने पर आरोपी द्वारा अन्य अपराध में फंस जाने का डर मन में आने लगा, जिस पर सरपंच से फोन पर बात करने पर सरपंच द्वारा महिला को मार कर फेंक देने का राय दिया गया। आरोपियों द्वारा भी अन्य मामलों से बचने के डर से मृतिका के हाथ पैर और गला इलेक्ट्रॉनिक तार से बांधकर रात्रि को ग्राम कुम्हारी थाना गिधौरी के पत्थर खदान पत्थर बांधकर जान से मारने की नीयत से फेंक दिए जिससे महिला की मृत्यु हो गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट व 1 मोटर सायकल को जप्त किया गया।

 

आरोपीगण की लिस्ट

 

(01) ललीत श्रीवास पिता मुकेश श्रीवास उम्र 25 वर्ष साकिन हमाल चैक कसडोल 

(02) करण दास मानिकपुरी पिता सुक्रित दास मानिकपुरी उम्र 21 साल साकिन नया गोरधा थाना कसडोल 

(03) प्रवीण साहू पिता रामकिर्तन साहू उम्र 23 वर्ष साकिन कोट थाना कसडोल

(04) कमल सिंह कवर पिता कांशीराम उम्र 42 साल ग्राम आमाखोहा थाना कसडोल