CG- IAS पोस्टिंग BIG NEWS: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश....IAS पी.दयानंद बनाए गये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी….ये IAS होंगे रिलीव… देखिए आदेश......
Chhattisgarh IAS posting P. Dayanand gets new additional responsibility




Chhattisgarh IAS posting P. Dayanand gets new additional responsibility
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।
भारत निर्वचान आयोग ने पी दयानंद को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का एडिश्नल चार्ज देने पर रजामंदी दे दी है। रीना बाबा साहेब कंगाले के छुट्टी पर जाने के बाद भुवनेश यादव को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का एडिश्नल चार्ज सौंपा गया था, लेकिन निर्वाचन आयोग उससे खुश नहीं था। लिहाजा, राज्य सरकार ने नामों का पैनल भेजा था, जिसमें पी दयानंद के नाम पर निर्वाचन आयोग ने हामी भर दी है।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले अभी छुट्टी पर है, उनके छुट्टी से लौटने तक पी दयानंद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का एडिश्नल चार्ज संभालेंगे। वो संचालक आयुष के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का एडिश्नल चार्ज भी देखेंगे।