Chhattisgarh Police Recruitment Admit Card: सूबेदार, Sub Inspector संवर्ग और प्लाटून कमांडर की सीधी भर्ती.... प्रवेश पत्र जारी.... पुलिस विभाग ने जारी किया एडमिट कार्ड.... इस लिंक पर क्लिक कर Download करें एडमिट कार्ड.....
Chhattisgarh Police Recruitment Admit Card रायपुर 13 मई 2022। छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमाण्डर की भर्ती-2021 के अंतर्गत दस्तावेज परीक्षण एवं शारीरिक माप परीक्षण की कार्यवाही छत्तीसगढ़ के सभी रेंज मुख्यालयों- रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर एवं सरगुजा में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें रेंज के अंतर्गत आने वाले जिलों के अभ्यर्थियों का निर्धारित तिथिवार परीक्षण किया जायेगा। (Chhattisgarh Police Recruitment Admit Card, cg police sub inspector admit card download, Direct Recruitment of Subedar, Sub Inspector Cadre and Platoon Commander)




Chhattisgarh Police Recruitment Admit Card
रायपुर 13 मई 2022। छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमाण्डर की भर्ती-2021 के अंतर्गत दस्तावेज परीक्षण एवं शारीरिक माप परीक्षण की कार्यवाही छत्तीसगढ़ के सभी रेंज मुख्यालयों- रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर एवं सरगुजा में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें रेंज के अंतर्गत आने वाले जिलों के अभ्यर्थियों का निर्धारित तिथिवार परीक्षण किया जायेगा। (Chhattisgarh Police Recruitment Admit Card, cg police sub inspector admit card download, Direct Recruitment of Subedar, Sub Inspector Cadre and Platoon Commander)
अभ्यर्थियों को इस परीक्षण में शामिल होने हेतु प्रवेष-पत्र दिनांक 14/05/2022 से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https://cgpolice.gov.in एवं https://web.cgstate.gov.in/CGPOLICE/ से डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षण तिथि एवं परीक्षण स्थल की जानकारी प्रवेष-पत्र में अंकित है। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या होने से वेबसाईट में दिए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। (Chhattisgarh Police Recruitment Admit Card, cg police sub inspector admit card download, Direct Recruitment of Subedar, Sub Inspector Cadre and Platoon Commander)
सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमाण्डर की सीधी भर्ती वर्ष 2021 के अंतर्गत दस्तावेज परीक्षण एवं शारीरिक माप परीक्षण (पीएसटी) की कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु उप समिति गठित की गई है। पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ से आदेश जारी किया गया है। उप समिति के अध्यक्ष दीपक झा, उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला-बलौदाबाजार होंगे। इसी तरह 4 सदस्य अमृत कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), जिला-बलौदाबाजार, मणीशंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), जिला- धमतरी, विकास पाटले, उप पुलिस अधीक्षक / एसडीओपी, सरायपाली, जिला महासमुंद और निशा सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक (था. वि.अ.अ. शाखा), जिला-गरियाबंद होंगे। (Direct Recruitment of Subedar, Sub Inspector Cadre and Platoon Commander, Sub-Committee constituted for PST, Order issued from PHQ)