पुलिस चौकी सोनाखान की उत्कृष्ट विवेचना से हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा से किया गया दंडित...आरोपी द्वारा लकड़ी से वार कर अपने पिता की कर दी गई थी हत्या




With excellent deliberation of police post Sonakhan, the accused of murder was punished with life imprisonment... the accused had killed his father by stabbing him with wood
बलौदाबाजार(कसडोल)-अपने ही पिता को लड़की से मारकर हत्या करने पर न्यायालय ने आजीवन कारावास का सजा सुनाया है, दरअसल बीते 8 नवम्बर 2020 को प्रार्थिया संजीता ठाकुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरे पिता अतर सिंह ठाकुर का मेरे बड़े भाई विजय ठाकुर द्वारा लड़ाई झगड़ा कर मौहा के पेड़ की लकड़ी से सिर एवं चेहरे पर वारकर हत्या कर दिया गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर चौकी सोनाखान में अपराध क्र. 641/2020 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।संपूर्ण प्रकरण में तत्कालीन चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अश्वनी पडवार द्वारा उत्कृष्ट विवेचना कार्य करते हुए आरोपी विजय ठाकुर को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण में सभी महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिसमें माननीय न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश बलौदाबाजार द्वारा आरोपी विजय ठाकुर को अपने पिता की हत्या करने का दोषी पाया जाकर आजीवन कारावास एवं 5000 अर्थदंड की सजा से दंडित किया गया है। आपको बता दे कि उत्कृष्ट विवेचना के कारण ही पुत्र को पिता के हत्या पर यह सजा सुनाया गया है। उल्लेखनीय है कि विवेचना अधिकारी श्री पड़वार द्वारा लगभग मामलों में उत्कृष्टता से जांच करने का मामला वैसे भी पुलिस विभाग में नाम सुमार है। विदित हो कि वर्तमान में श्री पड़वार एसएसपी के रीडर के पद पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार में कार्य कर रहें है।