Viral Video: आसमान में उछलता हुआ पैराशूट, खतरनाक स्पीड से गिरा स्काई डाइवर; देखें दिल दहला देने वाला वीडियो...
Viral Video: Parachute soaring in the sky, sky diver fell at dangerous speed; Watch this shocking video... Viral Video: आसमान में उछलता हुआ पैराशूट, खतरनाक स्पीड से गिरा स्काई डाइवर; देखें दिल दहला देने वाला वीडियो...




Sky diver fell at dangerous speed :
सोशल मीडिया पर हर घंटे हजारों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. फिलहाल, एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. प्लेन से छलांग लगाने के बाद एक स्काई डाइवर का पैराशूट अचानक क्रैश हो जाता है. इसके बाद बंदा आसमान से रॉकेट की स्पीड में जमीन पर गिरता हुआ नजर आता है. हालांकि, अगले ही पल जो कुछ भी होता है वो किसी चमत्कार से कम नहीं है. तो आइए देखते हैं ये चौंकाने वाला वीडियो.