Viral Video Today: एक महिला अपने बच्चे को लेकर बस नदी में कूदने ही वाली थी कि हो गया चमत्कार हो गया- देखें ये वायरल वीडियो...
Viral Video Today: A woman was just about to jump into the river with her child when a miracle happened - watch this viral video... Viral Video Today: एक महिला अपने बच्चे को लेकर बस नदी में कूदने ही वाली थी कि हो गया चमत्कार हो गया- देखें ये वायरल वीडियो...




Viral Video Today:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर लोग रातों रात मशहूर हो जाते हैं. तो कुछ ऐसी भी घटनाएं सामने आ जाती है जिससे हर कोई अंचभे में पड़ जाता है. अभी कुछ इसी तरह का नजारा वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रहा है. इसमें देख सकते हैं किस तरह एक महिला अपने बच्चे को लेकर बस नदी में कूदने ही वाली थी कि वहां चमत्कार हो गया.
नदी में बच्चे के साथ कूदती महिला
इस वीडियो में आप देखेंगे कि महिला अपने बच्चे का हाथ पकड़कर सड़क पर चल रही होती है. अचानक से उसके दिमाग में कुछ आता है और वो पुल के किनारे पहुंच जाती है. पहले वो अपने बच्चे को उठाकर मुंडेर पर रखती है और खुद को भी उस स्थिति में ले आती है.
देखें इस वीडियो को