Sanp Ka Video: सांप से शरारत करना एक शख्स को पड़ा भारी, उसका जो हाल हुआ उसे देख सभी रह गये दंग- देखें वीडियो....
Snake Ka Video: A person had to do mischief with a snake, everyone was stunned to see what happened to him - watch the video.... Sanp Ka Video: सांप से शरारत करना एक शख्स को पड़ा भारी, उसका जो हाल हुआ उसे देख सभी रह गये दंग- देखें वीडियो....




Sanp Ka Video:
नया भारत डेस्क : अधिकतर लोग तो इस कामना में रहते हैं कि किसी भी तरह से उनका सामना कभी सांपों से न हो. मगर कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें सांपों से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है और वो उनके साथ खिलवाड़ करने लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स किस तरह सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. लेकिन उसका जो हाल हुआ उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा.
सांप से खिलवाड़ पड़ा भारी
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह शख्स की नजर एक ब्लैक कलर के सांप पर पड़ती है. वो देखते ही उसे छेड़ना शुरू कर देता है. शख्स की इस हरकत पर सांप का पारा चढ़ जाता है और वो उसके कई जगह काट खाता है. फ्रेम में आगे साफ दिखता है कि शख्स को सांप ने कई जगह काट खाया है.
यहां देखिए वीडियो