Stunt Viral News: बीच सड़क में आँखों में पट्टी बांधकर स्टंट कर रही थी लड़की, तभी हुआ कुछ ऐसा..., देखें वीडियो...

Stunt Viral News: The girl was stunting in the middle of the road with a blindfold, then something like this happened..., watch the video... Stunt Viral News: बीच सड़क में आँखों में पट्टी बांधकर स्टंट कर रही थी लड़की, तभी हुआ कुछ ऐसा..., देखें वीडियो...

Stunt Viral News: बीच सड़क में आँखों में पट्टी बांधकर स्टंट कर रही थी लड़की, तभी हुआ कुछ ऐसा..., देखें वीडियो...
Stunt Viral News: बीच सड़क में आँखों में पट्टी बांधकर स्टंट कर रही थी लड़की, तभी हुआ कुछ ऐसा..., देखें वीडियो...

Stunt Viral News :

 

नया भारत डेस्क : आपने वीडियोज में लड़कों को ही ज्यादातर स्टंट करते हुए देखा होगा. लेकिन ये बहुत कम ही देखा होगा कि कोई लड़की स्टंट के लिए मैदान में आए और खतरनाक स्टंट चुटकी बजाते हुए कर जाए. हालांकि, इन स्टटं में जान का भी खतरा होता है लेकिन फिर लोग इन्हें करने से पीछे नहीं हटते हैं. सोशल मीडिया पर अभी लड़की के स्टंट से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि एक लड़की साड़ी पहने नजर आ रही है फिर देखते ही देखते वो स्कूटी पर खड़ी हो जाती है. आंख पर पट्टी बांधकर आगे वो जैसा स्टंट करती है कोई भी हैरान रह जाएगा. (Stunt Viral News)

लड़की का खतरनाक स्टंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक लड़की स्टंट के लिए सामने आती है. वो साड़ी पहनकर आंखों पर काली पट्टी बांध लेती है. देखते ही देखते वो स्कूटी पर खड़ी हो जाती है. अगले ही सेकेंड लड़की बैक फ्लिप मारने लगती है. लड़की ने लैंडिंग तो काफी शानदार तरीके से की. राह चलते लोग भी उसके स्टंट को देखते रह गए. हालांकि, सोशल मीडिया पर व्यूज के लिए तो ये सब ठीक है लेकिन इसमें काफी जान का भी खतरा है. किसी को भी चलती सड़क पर इस तरह के स्टंट से बचना ही चाहिए. (Stunt Viral News)

इंस्टाग्राम पर दिखेगा ये वीडियो-

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shalu Kirar (@shalugymnast)