Grass Dress Viral Video : शख्स ने घास से बनाई ड्रेस को बदन पर लपेट लिया, फिर सड़क पर निकल लगा घुमने, नज़ारा देख हक्के-बक्के रह गये लोग- देखें विडियो...

Grass Dress Viral Video : The person wrapped a dress made of grass around his body, then went out on the road to roam, people were stunned to see the sight - watch video... Grass Dress Viral Video : शख्स ने घास से बनाई ड्रेस को बदन पर लपेट लिया, फिर सड़क पर निकल लगा घुमने, नज़ारा देख हक्के-बक्के रह गये लोग- देखें विडियो...

Grass Dress Viral Video : शख्स ने घास से बनाई ड्रेस को बदन पर लपेट लिया, फिर सड़क पर निकल लगा घुमने, नज़ारा देख हक्के-बक्के रह गये लोग- देखें विडियो...
Grass Dress Viral Video : शख्स ने घास से बनाई ड्रेस को बदन पर लपेट लिया, फिर सड़क पर निकल लगा घुमने, नज़ारा देख हक्के-बक्के रह गये लोग- देखें विडियो...

Grass Dress : 

 

नया भारत डेस्क : आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करते है. ऐसे लोग सोशल मीडिया पर फेमस भी होते हैं। मगर जिन लोगों के पास अच्छा कंटेंट नहीं होता है, वो फेमस होने के लिए उल्टे-सीधे तरीके अपनाता है। कोई बाजार में अजीबो-गरीब हरकते करने लगता है तो कोई अजीब सा ड्रेस पहनकर लोगों के सामने पहुंच जाता है। ऐसा ही एक शख्स ने किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है। (Grass Dress)

वीडियो में ऐसा क्या दिखा?

वैसे तो सोशल मीडिया पर हर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं मगर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान का हैरान होना तय होता है। आदमी यह सोचने पर मजबूर हो जाता है कि लोगों को क्या हो रहा है? ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुआ है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने खेत से घास निकालकर उसे अपने बदन पर एक ड्रेस की तरह लपेट लिया है। इतना ही नहीं इसके बाद वह अपने साथ बकरी लेकर बाजार में टहलता हुआ नजर आ रहा है। (Grass Dress)

यहां देखें वायरल वीडियो-