Chocolate Paratha Viral Video : शख्स ने गूंथें हुए आंटे में चॉकलेट डालकर बन दिया अनोखा पराठा, नजारा देख हर कोई हैरान- देखें विडियो...
Chocolate Paratha Viral Video : A person made a unique paratha by adding chocolate to the kneaded flour, everyone was surprised to see the sight - watch the video... Chocolate Paratha Viral Video : शख्स ने गूंथें हुए आंटे में चॉकलेट डालकर बन दिया अनोखा पराठा, नजारा देख हर कोई हैरान- देखें विडियो...




Chocolate Paratha Viral Video :
नया भारत डेस्क : सादा परांठा से लेकर आलू परांठा, पनीर परांठा, गोभी परांठा और ना जाने कितने ही तरह के परांठे बनाए जाते हैं। इन सभी तरह के पराठों को लोग खूब चाव से खाते भी हैं। परांठे के प्रति लोगों का प्यार देखना है तो पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित परांठे वाली गली में जाकर देकिए, जहां दिन भर लोगों की भारी भीड़ रहती है। लोग यहां दूर-दूर से सिर्फ परांठे खाने के लिए आते हैं। मगर कुछ लोग अपने एक्सपेरिमेंट के चक्कर में लोगों के इस प्यारे डिश को बर्बाद कर रहे हैं। (Chocolate Paratha Viral Video)
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिल टूट सकता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पहले प्लेट में चॉकलेट निकालकर रखता है। इसके बाद वह गूंथें हुए आंटे से एक गोला बनाता है। फिर शख्स उस गोले में चॉकलेट भरकर उसे बेलता है। इसके बाद उसके पकाने के लिए तवे पर रख देता है। कुछ ही देर बाद परांठा बन जाता है और शख्स उसे प्लेट में निकालकर देता है। हैरान की बात है कि इसे खाने के लिए शख्स प्लेट में आचार भी रखता है। (Chocolate Paratha Viral Video)
यहां देखें वायरल वीडियो-
Mai to kabhi na khau ye ???? pic.twitter.com/eEpfKUlsFZ
— Dharmesh Pandey (@Dharmeshspandey) February 9, 2024