Video viral: देखे यह हैरान कर देनी वाली विडियो, चुटकी बजाकर शख्स ने फट से बांधी टाई की नॉट...लोग बोले-
Video viral: Watch this shocking video, by pinching the person tied the knot with a burst ... people said- Video viral: देखे यह हैरान कर देनी वाली विडियो, चुटकी बजाकर शख्स ने फट से बांधी टाई की नॉट...लोग बोले-




Social media Viral video :
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर शख्स की तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को @Mirexshotz ने शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 93 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और वहीं तीन लाख से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, ‘ भाईसाहब! क्या टेक्निक इजाद की है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ यहां से सीखने के बाद ऑफिस जाने में लेट नहीं होगा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ये वीडियो स्कूल और दफ्तर जाने वालों को काफी फायदा पहुंचाएगा.’ इसके अलावा बहुत से यूजर्स शख्स को धन्यवाद करते हुए नजर आ रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो :