Jolly LLB 3 Release Date: जॉली एलएलबी 3' में क्या एक साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी? जाने कब रिलीज होगी ये फिल्म...
Jolly LLB 3 Release Date: Will Akshay Kumar and Arshad Warsi be seen together in 'Jolly LLB 3'? Know when will this movie release... Jolly LLB 3 Release Date: जॉली एलएलबी 3' में क्या एक साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी? जाने कब रिलीज होगी ये फिल्म...




Jolly LLB 3 Release Date:
बॉलीवुड में सीक्वल फिल्में खूब चलती हैं. 'जॉली एलएलबी' भी एक फ्रेंचाइजी बन चुकी है और इसकी तीसरी फिल्म जल्द ही पर्दे पर आ सकती है. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म में अरशद वारसी लीड रोल में थे, वहीं दूसरी फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे. हालांकि इससे अरशद बिल्कुल खुश नहीं थे. अरशद वारसी की Jolly LLB और अक्षय कुमार की Jolly LLB 2 लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक बन गई. दोनों फिल्मों में दो चीज़ कॉमन थीं. (Jolly LLB 3 Release Date)
पहला वकील का नाम Jolly और दूसरा कोर्ट में बैठे जज. अब मेकर्स Jolly LLB 3 के प्रोडक्शन में जुट गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार Jolly LLB 3 में Jolly Vs Jolly होगा। यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक दूसरे के खिलाफ केस लड़ते दिखाई देंगे। अगर Jolly LLB 3 में Arshad Warsi Vs Akshay Kumar होता है तो ये फिल्म बाजा फाड़ने वाली है. क्योंकि कॉमेडी करने में इन दोनों अनुभवी एक्टर्स को महारत हासिल है. इस समय अक्षय कुमार की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस में पिट रही हैं लेकिन लोगों ने हमेशा अरशद वारसी को बहुत प्यार दिया है. (Jolly LLB 3 Release Date)
Jolly LLB 3 की कहानी क्या होगी
Jolly LLB 3 Story: अरशद वारसी वाली Jolly LLB में उन्होंने दिल्ली डिस्ट्रिक कोर्ट में एक हिट एन्ड रन केस में बड़े अमीर आरोपी को दोषी साबित किया था वहीं Jolly LLB 2 में अक्षय कुमार ने फेक एनकाउंटर का पर्दाफाश किया था. अब यह देखने वाली बात होगी की Jolly LLB 3 में दोनों Jolly एक दूसरे के खिलाफ कौन सा केस लड़ते हैं. (Jolly LLB 3 Release Date)
Jolly LLB 3 में आमने सामने होंगे अक्षय और अरशद
ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर ने पहले से ही यह सोच कर रखा था कि Jolly LLB 3 में दोनों फिल्मों के Jolly को एक दूसरे के खिलाफ वाले केस पर फिल्माया जाएगा। इसके लिए डायरेक्टर ने अरसद वारसी और अक्षय कुमार को अप्रोच किया है. लेकिन फिल्म में जज का रोल सौरभ शुक्ला ही होंगे क्योंकि सबसे ज़्यादा मजा वही लगवाते हैं. (Jolly LLB 3 Release Date)