Monkey video: रात भर नहर के लहरों में फंसा रहा बंदर, हनुमान की मूर्ति को बनाया सहारा...रेस्क्यू टीम ने बचाई जान...देखे वीडियो...
Monkey video: Monkey trapped in the waves of the canal overnight, made Hanuman's idol as support...rescue team saved lives...watch video... Monkey video: रात भर नहर के लहरों में फंसा रहा बंदर, हनुमान की मूर्ति को बनाया सहारा...रेस्क्यू टीम ने बचाई जान...देखे वीडियो...




Monkey Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये विडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक अनोखे रेस्क्यू की तस्वीरे सामने आई हैं. यह रेस्क्यू किसी इंसान का नही बल्कि एक बंदर का किया गया है. दरसल गाजियाबाद के मुरादनगर के नहर में एक बंदर किसी तरह गिर गया. पानी के तेज बहाव में बंदर किसी तरह नहर के बीच में स्थित भगवान हनुमान की मूर्ति तक पहुंच गया. वह मूर्ति से रात भर चिपका रहा, सुबह एक टीम ने जाकर उसका रेस्क्यू किया. बंदर रात भर जिस तरह से मूर्ति से चिपका रहा, वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यहां देखिए वीडियो :