Video: एक महिला चोरी के इरादे से पहुंची ज्वेलरी शॉप, मगर ये क्या मालिक तो उसका भी निकला सरदार - देखे वीडियो...
Video: A woman reached the jewelry shop with the intention of stealing, but what if the owner turned out to be her Sardar - watch video... Video: एक महिला चोरी के इरादे से पहुंची ज्वेलरी शॉप, मगर ये क्या मालिक तो उसका भी निकला सरदार - देखे वीडियो...




Chorni Ka Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां मजेदार वीडियो की भरमार है तो कई बार चीजें चौंका देती हैं. अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक महिला चोरी के इरादे से जूलरी शॉप पर पहुंची. वो अपने मकसद में कामयाब हो भी जाती, मालिक उसका भी सरदार निकला. वीडियो एक ही दिन में लाखों बार देखा जा चुका है और 96 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
गोल्ड उड़ाने में नाकाम हो गई महिला
दरअसल महिला किसी ग्राहक की तरह जूलरी शॉप पर पहुंची. इधर जूलर भी उसे ग्राहक समझकर गोल्ड की जूलरी दिखाने लगा. वीडियो में देख जा सकता है कि महिला ने इस दौरान अपना हाथ बैग में रखे पेपर स्प्रे पर रख रखा है ताकि मौका मिलते हैं शख्स की आंखों में मार सके.
यहां देखें चोरनी का वीडियो