Accident Viral News: कुत्ते को देखते ही ड्राईवर ने रोक दी कार, लेकिन अगले ही पल बाइक वाले ने मार दी टक्कर, फिर जो हुआ नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप- यहाँ देखें वीडियो...
Accident Viral News: The driver stopped the car on seeing the dog, but the next moment the bike rider hit the collision, then you will be stunned to see what happened - watch the video here... Accident Viral News: कुत्ते को देखते ही ड्राईवर ने रोक दी कार, लेकिन अगले ही पल बाइक वाले ने मार दी टक्कर, फिर जो हुआ नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप- यहाँ देखें वीडियो...




Accident Viral News :
नया भारत डेस्क : आजकल भागदौड़ से भरी जिंदगी में रोजाना कई एक्सीडेंट होते है. जिसका वीडियो इन्टरनेट पर तेजी से वायरल होता है. अभी फिर से एक वीडियो सामने आया है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह महिला कार चलाती दिख रही है. रेड लाइट होते ही उसने अपनी कार रोक दी. पीछे से एक बाइक वाला दिख रहा है. वो पता नहीं कहां खोया हुआ है. देखते ही देखते उसने सामने वाली कार में टक्कर मार दी. शख्स सीधा उछलकर कार की छत पर चला गया. (Accident Viral News)
शख्स के साथ हुआ हादसा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि रेड लाइट होते ही सड़क पर गाड़ियां रुकने लगती हैं. कार चला रही महिला ने भी अपनी कार को रेड लाइट पर रोक दी. पीछे से एक बाइक वाला अपनी धुन में बाइक चला रहा था. मालूम चलता है वो किसी ख्याल में खोया हुआ है और उसे सामने खड़ी गाड़ी भी नजर नहीं आती है. देखते ही देखते उसने खड़ी गाड़ी में अपनी बाइक से टक्कर मार दी. शख्स उछलकर पहले सीधा छत पर गया और फिर बोनट पर आ गया. (Accident Viral News)
यहां देखिए वीडियो को-