Matka AC: चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए शख्स ने गजब का देसी जुगाड़, कूलर को बना दिया AC, लोग बोले-... यहाँ देखें वीडियो...
Matka AC: To avoid the scorching heat, the person did amazing indigenous jugaad, made the cooler AC, people said-... Watch the video here... Matka AC: चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए शख्स ने गजब का देसी जुगाड़, कूलर को बना दिया AC, लोग बोले-... यहाँ देखें वीडियो...




Matka AC Viral Video :
नया भारत डेस्क : मिडिल क्लास लोगों के घरों में ज्यादातर कूलर ही मिलेंगे और जो लोग थोड़े हाईक्लास हैं उनके घरों में आपको ऐसी देखने को मिलेगा. लेकिन क्या आपको पता है आप भी अपने कूलर को मात्र 10 रुपए में ऐसी बना सकते हैं. अगर आप भी इस देसी जुगाड़ को अपनाकर कूलर को एसी में बदलना चाहते हैं तो यह वीडियो जरूर देखें. (Matka AC Viral Video)
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक एख्स पहले तो एक बड़ी सी मटके में छेद करता है और उसके बाद दो मटके तोड़ता है. छेद किए हुए मटके को आदमी कूलर में रख देता है और उसके अंदर पानी वाले मोटर को रख देता है. इसके बाद शख्स मटके के टूटे हुए टुकड़ों को कूलर में भर देता है. यह सब करने के बाद शख्स कूलर में पानी भर देता है और उसे चालू कर देता है. सिर्फ मटके की मदद से कूलर ऐसी जैसी ठंडी हवा फेंकने लगता है. (Matka AC Viral Video)
यहां देखें बच्चे का वायरल वीडियो-