Viral Video: बंदरों के हाथ लगी शराब की बोतल,शराब पीकर हुए सारे बंदर टल्ली, सड़को पर करने लगे ये अजीबो-गरीब हरकते - देखें वीडियो...
Viral Video: Liquor bottle in the hands of monkeys, all the monkeys after drinking alcohol, started doing these strange acts on the roads - watch video... Viral Video: बंदरों के हाथ लगी शराब की बोतल,शराब पीकर हुए सारे बंदर टल्ली, सड़को पर करने लगे ये अजीबो-गरीब हरकते - देखें वीडियो...




Social Media Viral video :
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो कुछ बंदरों से जुड़ा हुआ है. वीडियो दिखाता है कि बंदरों के हाथ शराब की बोतल लग जाती है और वो पेड़ पर बैठकर उसे पी लेते हैं. कुछ देर बाद वो जिस तरह का तांडव मचाते हैं उसे देख हर कोई चकित हो गया. शराब पीने के बाद बंदर कार में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. कुछ ही देर बाद वो झूमने लगते हैं और सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ मचा देते हैं. इस वीडियो को देख साफ समझा जा सकता है कि कई वीडियो को मिलाकर इसे एडिट किया गया है.
यहां देखें वीडियो: