Viral Video: जीजा-साली के बीच हुआ जबरदस्त मजाक, दूल्हे का तो बस खुला रह गया मुंह- देखे विडियो...
Viral Video: A tremendous joke between brother-in-law and sister-in-law, the groom's mouth was left open- watch the video... Viral Video: जीजा-साली के बीच हुआ जबरदस्त मजाक, दूल्हे का तो बस खुला रह गया मुंह- देखे विडियो...




Jija Sali Ka Video :
नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार है जिन्होंने आते ही धूम मचा दी है और लंबे समय बाद भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो विवाह से जुड़ा है जिसमें साली साहिबा ने अपने जीजाजी यानी दूल्हे से ऐसा मजाक किया कि बेचारा अंदर तक हिल गया. कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा जकता है कि जीजा-साली दोनों एक-दूसरे के सामने खड़े हैं और यहीं से शुरु होता है तगड़ा खेल.
दूल्हे ने खोल दिया मुंह
दरअसल विवाह संपन्न होने के बाद साली जी स्टेज पर पहुंचीं. उनके हाथ रसगुल्लों से भरी प्लेट हैं. लड़की ने इसी प्लेट से एक रसगुल्ला उठाया है और दूल्हे की तरफ हाथ बढ़ाया. मगर बेचारा दूल्हा उसकी चालाकी समझ नहीं पाया और चुपचाप अपना मुंह खोल दिया. मजेदार है कि दूल्हे ने जैसे रसगुल्ला खाने के लिए मुंह खोला साली ने गोली की रफ्तार से अपना हाथ वापस खींच लिया.
यहां देखिए मजेदार वीडियो