Shocking Video : दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक, कभी देखा है सचमुच में 'आग का दरिया'? ये VIDEO उड़ा देगा आपके होश...
Shocking Video: One of the most active volcanoes in the world, have you ever seen a real 'river of fire'? This VIDEO will blow your senses... Shocking Video : दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक, कभी देखा है सचमुच में 'आग का दरिया'? ये VIDEO उड़ा देगा आपके होश...




Shocking Viral News :
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो एकदम होश उड़ा देने वाला है. यह 'आग का दरिया' दरअसल ज्वालामुखी का बहता हुआ लावा है, जो देखने में एकदम भयानक लग रहा है.
आपने वो मशहूर शेर तो सुना ही होगा कि ‘इक आग का दरिया है और डूब के जाना है’. खैर, ये तो काल्पनिक शेर है, जिसमें ‘आग का दरिया’ सिर्फ कहने की बात है. असल में आग का दरिया होता नहीं है, पानी का दरिया होता है. पर सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सचमुच में ‘आग का दरिया’ बहते हुए देखने को मिलता है. यह वीडियो एकदम होश उड़ा देने यह दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है. इस ज्वालामुखी में अक्सर विस्फोट होते रहते हैं, जिसकी वजह से भूकंप के झटके भी देखने को मिलते हैं.
देखें वीडियो: