Sher Ka Video: खूंटे से बंधी गाय के पास पहुंचे भूखे शेर, शेरों ने गाय को दबोचना चाहा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे देख लोगो की आंखें फटी रह गई- देखें वीडियो...

Sher Ka Video: Hungry lions reached near the cow tied to the peg, the lions wanted to catch the cow, but something happened that left people's eyes teary- watch the video... Sher Ka Video: खूंटे से बंधी गाय के पास पहुंचे भूखे शेर, शेरों ने गाय को दबोचना चाहा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे देख लोगो की आंखें फटी रह गई- देखें वीडियो...

Sher Ka Video: खूंटे से बंधी गाय के पास पहुंचे भूखे शेर, शेरों ने गाय को दबोचना चाहा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे देख लोगो की आंखें फटी रह गई- देखें वीडियो...
Sher Ka Video: खूंटे से बंधी गाय के पास पहुंचे भूखे शेर, शेरों ने गाय को दबोचना चाहा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे देख लोगो की आंखें फटी रह गई- देखें वीडियो...

Wild Animal Video:

 

नया भारत डेस्क: इंटरनेट पर यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हंसी नहीं रुकती तो कई बार आंखें फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जब एक गाय का सामना दो भूखे शेरों से हो गया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में ये लोगों को पसंद भी आया है.

चालाकी से बच गई गाय

सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि दीवार के सहारे खूंटे से बंधी गाय के पास जैसे ही भूखे शेर पहुंचे, उसने तगड़ी चाल चल दी. इसमें जैसे ही शेरों ने गाय को दबोचना चाहा उसने तुरंत सींग मारने की शुरू कर दिए. इधर खतरा देख शेर गाय को पीछे से घेरने की कोशिश करता है मगर वो चालाकी से दीवार के सहारे खड़ी रही और खुद को पीछे से भी सुरक्षित कर लगा. अब दोनों शेर एक बार फिर गाय को सामने से घेरने की कोशिश करते हैं मगर दोनों पर तुरंत पलटवार हो गया.

यहां देखें गाय और शेरों का वीडियो