CG- प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत... ब्वायफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की मिली लाश... फंदे पर लटके मिले दोनों... इलाके में सनसनी... पुलिस जांच में जुटी....
Chhattisgarh Loving couple commits suicide: A painful end to the love story एक प्रेमी जोड़े की फंदे पर लटकी लाश मिली है। युवक की पहचान गरियाबंद के ही देवरी के भोजराम साहू के रूप में हुई है, वहीं युवती की पहचान पूर्णिमा तारक के नाम से हुई है।




Chhattisgarh Loving couple commits suicide: A painful end to the love story
गरियाबंद 13 अगस्त 2022। एक प्रेमी जोड़े की फंदे पर लटकी लाश मिली है। युवक की पहचान गरियाबंद के ही देवरी के भोजराम साहू के रूप में हुई है, वहीं युवती की पहचान पूर्णिमा तारक के नाम से हुई है। पुलिस अब शव के आधार पर जांच में जुटी है। हालांकि शव जिस हालत में मिला है, उससे एक बात तो साफ है कि दोनों ने आत्महत्या की है, लेकिन परिजनों से पूछताछ कर पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह गरियाबंद के राजिम थाना क्षेत्र के देवरी में एक युवक-युवती की लाश स्थानीय लोगों ने देखी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। वहीं परिजन भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों ने बताया कि दोनों पिछले तीन दिनों से घर से लापता थे।
राजिम पुलिस इस मामले में परिजनों का बयान दर्ज करेगी और फिर आगे की कार्रवाई करेगी।