CG IPS इस्तीफा ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के इस आईपीएस ने दिया इस्तीफा, राज्य सरकार ने किया मंजूर…Bureaucracy गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं तेज…..
रायपुर। अभी अभी एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है ....छत्तीसगढ़ के डीआईजी ट्रेनिंग धर्मेंद्र गर्ग ने नौकरी से वीआरएस ले लिया है। गर्ग 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सरकार ने उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया है।




CG IPS Resignation Breaking: This 2007 batch IPS of Chhattisgarh resigned
रायपुर। अभी अभी एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है छत्तीसगढ़ के डीआईजी ट्रेनिंग धर्मेंद्र गर्ग ने नौकरी से वीआरएस ले लिया है। गर्ग 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सरकार ने उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया है।
गर्ग राज्य पुलिस सेवा के 1994 बैच के अफसर रहे। 2007 में प्रमोट होकर आईपीएस बने थे। थोड़े दिन के लिए वे बेमेतरा के एसपी रहे। इससे पहले रायपुर में सीएसपी, बिलासपुर में एडिशनल एसपी। उन्होंने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत वजह बताया है। उनके पास ट्रेनिंग के साथ ही पुलिस एकेडमी के एडिशनल डायरेक्टर का भी चार्ज था। गर्ग रायपुर के रहने वाले थे। उनके रिटायरमेंट में करीब छह साल बचे थे।भारत सरकार से अप्रूवल के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने आज उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया।