Bride Dance Viral News: दुल्हन ने सज-धज कर मारी ताबड़तोड़ एन्ट्री, फिर दिखाया ऐसा डांस, देखें वीडियो...

Bride Dance Viral News: The bride made a decorated entry, then showed such a dance, watch the video... Bride Dance Viral News: दुल्हन ने सज-धज कर मारी ताबड़तोड़ एन्ट्री, फिर दिखाया ऐसा डांस, देखें वीडियो...

Bride Dance Viral News: दुल्हन ने सज-धज कर मारी ताबड़तोड़ एन्ट्री, फिर दिखाया ऐसा डांस, देखें वीडियो...
Bride Dance Viral News: दुल्हन ने सज-धज कर मारी ताबड़तोड़ एन्ट्री, फिर दिखाया ऐसा डांस, देखें वीडियो...

Dulhan Ka Dance: 

 

नया भारत डेस्क : शादी विवाह से जुड़े वीडियो इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने जबरस्त होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही गजब वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो दुल्हन से जुड़ा है जिसने अपनी ही शादी में ऐसी हाहाकारी एंट्री मारी कि इंटरनेट भी फिदा हो गया. (Bride Dance Viral News)

दुल्हन ने मारी जबरदस्त एंट्री

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि बैंक्वेट हॉल में सैकड़ों की तादाद में मेहमान हैं. मालूम होता है कि बारात भी पहुंच चुकी है और अब इंतजार है सिर्फ दुल्हन के आने का. मगर दुल्हन ने जब एंट्री मारी तो देखने वाले सिर्फ देखते रहे गए. वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन अकेली ही बैंक्वेट हॉल में एंट्री मारती है. शुरुआत में सबकुछ सामान्य सा नजर आता है कि तभी एकाएक पहले से मौजूद अन्य लड़कियां उसके आसपास पहुंचने लगती है. (Bride Dance Viral News)

दीवाना हो गया इंटरनेट

एक पल के लिए कुछ समझ नहीं आता है मगर अगले कुछ सेकंड बाद बैकग्राउंड में जैसे ही म्यूजिक बजा सबकुछ समझ आने लगा. क्योंकि दुल्हन के आसपास खड़ी लड़कियां और कोई नहीं बल्कि वो भी डांसर थीं. सभी धीरे-धीरे थिरकना शुरू करती है और अगले कुछ समय में डांस के ऐसे-ऐसे स्टेप कर दिखाती हैं कि बैंक्वेट हॉल में मौजूद हर कोई खुद को चीयर करने से नहीं रोक पाता. (Bride Dance Viral News)

यहां देखें दुल्हन के डांस का वीडियो-